
तय रणनीति के तहत अव धर्मशाला में सी यू के 30 करोड़ की भीख नहीं मांगी जाएगी : प्रवीन कुमार पूर्व विधायक
अनूप धीमान केन्द्रीय विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस को धर्मशाला में मनाते मनाते आज 16 वर्ष हो गये लेकिन इसके धर्मशाला स्थित जदरांगल में स्थायी परिसर निर्माण के 30 करोड़ रुपये आज दिन तक सुक्खू सरकार जमा नहीं करवा पाई । यह प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा 16 वर्ष की आयु में तो बच्चा जन्म लेकर मैट्रिक भी कर बैठता है। यहाँ तक कि इसी काल खण्ड में प्रदेश में तीन सरकारों ने सत्ता





















