अनूप धीमान
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टकारला के छात्र-छात्राओं ने वुधवार को नैहरियां स्थित सरकारी आईटीआई में एक दिवसीय ” प्री वोकेशनल टुअर ” किया । इस अवसर पर विद्यालय के सातवीं व आठवीं कक्षाओं के लगभग 50 छात्र – छात्राओं ने आईटीआई की कार्यप्रणाली और वर्तमान में यहां चल रहे विभिन्न व्यवसायों के बारे में विस्तार से जाना ।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैहरियां के प्रधानाचार्य ई. परवेश शर्मा ने इस अवसर पर छात्र – छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि इस प्रकार की विज़िट छात्रों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक सिद्ध होती हैं। इससे न केवल उनकी जिज्ञासा बढ़ती है, बल्कि वे अपने करियर को लेकर अधिक स्पष्ट दृष्टिकोण भी विकसित करते हैं। कुल मिलाकर प्री वोकेशनल टूअर विद्यालयीन शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण के बीच एक सशक्त सेतु का कार्य करती है, जिसमें राजकीय आईटीआई नैहरियां का योगदान सराहनीय है । उन्होंने बताया कि संस्थान में समय-समय पर मल्टीनेशनल कंपनियां बुलाकर यहां कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से अंतिम बर्ष के प्रशिक्षुओं की प्लेसमेंट भी सुनिश्चित की जाती है । उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि जब आप घर जाएं तो आईटीआई और आईटीआई में चल रहे विभिन्न व्यवसायों के बारे में अपने परिजनों और दोस्तों को जरूर बताएं ।
इस अवसर पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैहरियां के गणित विषय के अनुदेशक सुनील दत्त ने बताया कि विद्यालय में पढ़ रहे छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्री वोकेशनल टुअर का विशेष महत्व है । इस प्रकार की शैक्षणिक यात्राएँ छात्रों को पुस्तकीय ज्ञान से आगे बढ़कर व्यावहारिक एवं वास्तविक जीवन से जुड़ी जानकारियां प्रदान करती हैं । वर्तमान समय में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैहरियां का भ्रमण कर रहे हैं, जहाँ उन्हें व्यावसायिक पाठ्यक्रमों , आधुनिक तकनीकों एवं कौशल आधारित प्रशिक्षण की विस्तृत जानकारियां यहां के उच्च प्रशिक्षित व कुशल अनुदेशकों द्वारा प्राप्त करवाई जा रही हैं । उन्होंने बताया कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए निरंतर गंभीर एवं दूरदर्शी प्रयास किए जा रहे हैं । इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में प्रारंभिक स्तर से ही व्यावसायिक शिक्षा के प्रति रुचि उत्पन्न करना तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है । इसी दिशा में अधिकतम विद्यालयों में व्यावसायिक पाठ्यक्रम प्रारंभ किए गए हैं , ताकि छात्रों में कौशल की समझ विकसित हो सके और वे भविष्य में रोजगारोन्मुखी शिक्षा की ओर अग्रसर हो सकें ।
आईटीआई के अनुदेशकों विवेक कुमार , सुरेश कुमार और आशा रानी ने भ्रमण पर आए छात्र-छात्राओं को विभिन्न कार्यशालाओं में ले जा कर वहां स्थापित मशीनों के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करवाईं । इस अवसर पर संस्थान के कार्यालय डीईओ इंद्रजीत धीमान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टकारला की ओर से आए गणित विषय के अध्यापक प्रवीण शर्मा, विज्ञान विषय के अध्यापक सोमनाथ शर्मा व भाषा अध्यापिका रेणुका सैणी भी उपस्थित रहे । भ्रमण पर आए छात्र – छात्राओं श्रेया , वंशिका, ऊषा, हर्षिता, अश्मित, मानवी, रीवा भारती, हिमांशी, पूजा, पलक, पिंकी , सिमरन, आरव, आशिव, बलविन्द्र, पुनीत , वनीत , रामू , ईशान व इरफान ने विद्यालय के इस प्रयास क़ो सराहा और टूअर में प्राप्त जानकारियों को भविष्य के लिए बहुपयोगी बताया |











