अनूप धीमान
भारत विकास परिषद उत्तर क्षेत्र 1 का प्रथम क्षेत्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन “प्रगति-पथ” 18 जनवरी 2026 (रविवार) को पालमपुर स्थित कृषि विश्विद्यालय सभागार में आयोजित होने जा रहा है जिसमें जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब एवं चंडीगढ़ के कार्यकर्ता भाग लेंगे। इस सम्मेलन की आयोजन समिति की विशेष बैठक उत्तर क्षेत्र 1 के अध्यक्ष सुशील शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी जिसमें सभी समितियों के संयोजक, सह-संयोजक एवं अन्य दायित्वधारी उपस्थित रहे।

सम्मेलन के बारे में जानकारी देते हुए सुशील शर्मा ने बताया कि इस कार्यकर्ता सम्मेलन में भारत विकास परिषद के आठ प्रांतों की 200 से अधिक शाखाओं से 800 के करीब प्रतिभागी भाग लेंगे जिसमें राष्ट्रिय महामंत्री दुर्गा दत्त शर्मा एवं राष्ट्रीय संयोजक संस्कार मुकेश जैन सहित अन्य महानुभावों का कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
सम्मेलन के संयोजक मनोज रत्न ने बताया कि हिमाचल प्रदेश पश्चिम प्रान्त के आतिथ्य में आयोजित होने वाले इस प्रथम कार्यकर्ता सम्मेलन से इस क्षेत्र में भारत विकास परिषद के कार्य को और गति प्रदान होगी और सभी कार्यकर्ता नई ऊर्जा और उत्साह के साथ राष्ट्र निर्माण के कार्य में अपना सहयोग देनेगे। उन्होंने कहा कि इस अवसर को यादगार बनाने के उद्देश्य से आयोजक प्रान्त द्वारा एक रंगीन स्मारिका “प्रगति-पथ” प्रकाशित की जा रही है जोकि उत्तर क्षेत्र 1 की प्रत्येक शाखा के सदस्य तक पंहुचेगी।
उन्होंने बताया कि भारत विकास परिषद एक गैर-राजनैतिक, सांस्कृतिक एवं समाजिक संगठन है जो कि वर्ष 1963 से देश सेवा में समर्पित होकर, जन कल्याण एवं राष्ट्रहित के कार्यों में देश भर में 1600 शाखाओं के माध्यम से सेवारत है। भारत विकास परिषद अपने पांच सूत्रों सम्पर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा और समर्पण के माध्यम से भारत के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्पित है। परिषद की विभिन्न शाखाएं अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से जहां स्कूली बच्चों में देशभक्ति का भाव जागृत करने के उद्देश्य के लिए “राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता” का आयोजन करती हैं वहीं देश के प्रति गौरव और स्वाभिमान के संस्कार के लिए ” भारत को जानों” प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवातीं हैं। परिषद समाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण एवं महिला सहभागिता पर भी अनेक प्रकल्पों के माध्यम से कार्य कर रही हैं। हमारी ज्यादातर शाखाएं युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश देने वाले नशा उन्मूलन के अनेक जागरूकता कार्यक्रम भी चला रही हैं।
इस दौरान हिमाचल प्रदेश पश्चिम प्रान्त के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कॉल ने कहा कि ये हिमाचल प्रदेश पश्चिम प्रान्त के सभी कार्यकर्ताओं का सौभाग्य है कि इस सम्मेलन के आतिथ्य की जिम्मेवारी प्रान्त को मिली है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यहां से ब मधुर स्मृतियाँ लेकर जायेंगे। इस दौरान सम्मेलन समन्वयक अरुण कुमार, प्रांतीय महासचिव अनिल गुरुंग, वित्त-सचिव प्रदीप सूद, सुदर्शन वासुदेवा, कुमुद मेहता, जितेंद्र बंटा, समीर सूद, शक्ति चंद राणा, डी आर ठाकुर, अधिराज सूद, रविदंर धीमान, प्रीतम भारती, अनुज, डॉ रिपन सूद, केवल कौशल, कुशल कटोच व अनूप शर्मा उपस्थित रहे।








