अनूप धीमान मंडी
लला मेमे फाउंडेशन और ‘प्रोजेक्ट कॉज’ नामक संस्था के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 25 जनवरी को रिवालसर में एक विशेष कैंसर जागरूकता शिविर (Awareness Camp) का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य स्थानीय जनता, विशेषकर महिलाओं को कैंसर के लक्षणों, बचाव और उपचार के प्रति जागरूक करना है।
लला मेमे फाउंडेशन के अध्यक्ष मंगल मनेपा ने बैठक के बाद जानकारी देते हुए बताया कि इस महत्वपूर्ण अभियान में प्रसिद्ध समाजसेवी हरमीत सिंह बिट्टू की विशेष सेवाएं ली जाएंगी। शिविर की रूपरेखा तय करने के लिए आयोजित बैठक में फाउंडेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रोफेसर चंद्र मोहन परशीरा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी स्वयं राम, वरिष्ठ पत्रकार शाम आज़ाद, रक्तदान शिविर संयोजक प्रेम लाल और रिवालसर गोम्पा के अध्यक्ष रमेश फ़रका ने भाग लिया।
‘प्रोजेक्ट कॉज’ की चेयरपर्सन सुरजीत चटर्जी ने बताया कि शिविर में दिल्ली स्थित राजीव गांधी कैंसर अस्पताल के विख्यात विशेषज्ञ डॉक्टर सुमित गोयल मुख्य परामर्शदाता के रूप में उपस्थित रहेंगे। वे उपस्थित लोगों को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की समय पर पहचान और आधुनिक उपचार पद्धतियों के बारे में निशुल्क विस्तृत जानकारी देंगे।
यह शिविर सांप्रदायिक सौहार्द की भी एक मिसाल बनेगा, जिसमें रिवालसर की पावन भूमि पर स्थित तीनों धर्मों—हिंदू, बौद्ध और सिख समुदाय के लोग बड़ी संख्या में भाग लेकर लाभान्वित होंगे। फाउंडेशन ने क्षेत्र के निवासियों से अपील की है कि वे इस शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ उठाएं।








