अनूप धीमान
हिमाचल प्रकोष्ठ भाजपा दिल्ली प्रदेश का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश संयोजक श्री संजय राणा जी के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश के दूरगामी क्षेत्र चम्बा (बनीखेत) में गत वर्ष आई प्राकृतिक आपदा—बाढ़ एवं भूस्खलन—से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास एवं राहत वितरण हेतु प्रभावित क्षेत्रों में पहुँचा।
इस राहत एवं पुनर्वास कार्यक्रम का आयोजन कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के माननीय सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज जी तथा डलहौजी के माननीय विधायक श्री डी.एस. ठाकुर जी के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अंतर्गत सरकारी सहायता से वंचित रह गए अत्यधिक प्रभावित परिवारों को चिन्हित कर, प्रत्येक परिवार को ₹21,000/- की राहत राशि चेक के माध्यम से प्रदान की गई।
उक्त राहत राशि सर्व-प्रकोष्ठ प्रभारी श्री अशोक ठाकुर जी के नेतृत्व में हिमाचल प्रकोष्ठ भाजपा दिल्ली द्वारा दिल्ली में चलाए गए एक संगठित राहत अभियान के तहत एकत्रित की गई थी। इस अभियान का उद्देश्य प्राकृतिक आपदा से सर्वाधिक प्रभावित एवं जरूरतमंद परिवारों तक सहायता राशि को सीधे एवं पारदर्शी रूप से पहुँचाना था। यह पहल दिल्ली में निवासरत हिमाचलवासियों की मानवीय संवेदना, सामाजिक उत्तरदायित्व एवं प्रदेश के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
इस अवसर पर हिमाचल प्रकोष्ठ भाजपा दिल्ली से
श्री संजय राणा (प्रदेश संयोजक) के साथ श्री राजेश चौधरी (प्रदेश सह-संयोजक ),श्री राहुल राणा (प्रदेश सह-संयोजक ), श्री विजय डोगरा सह संयोजक , श्री राजेन्द्र ठाकुर (जिला संयोजक),
एडवोकेट श्री राजन बल्होत्रा(कार्यकारिणी सदस्य) तथा
श्री संदीप शर्मा एवं ज्वालामुखी विकास सभा के महासचिव राकेश चंद्र विशेष तौर से उपस्थित रहे और पूरे राहत अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाई।
राहत वितरण के उपरांत ग्राम पंचायत हडला क्षेत्र के पंचायत प्रधान, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं लाभार्थी परिवारों ने प्रतिनिधिमंडल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सहायता राशि उनके लिए कठिन समय में अत्यंत सहायक सिद्ध होगी तथा उनके जीवन को पुनः सामान्य स्थिति में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।









