अनूप धीमान
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बढेड़ा राजपूतां के छात्र-छात्राओं ने आज नैहरियां स्थित सरकारी आईटीआई में एक दिवसीय ” एक्सपोजर विजिट ” की । इस मौके पर इन्होंने आईटीआई की कार्यप्रणाली और वर्तमान में यहां चल रहे व्यवसायों के बारे में विस्तार से जाना ।
आईटीआई के गणित विषय के अनुदेशक सुनील दत्त ने बताया कि यह आईटीआई सन् 2007 में शुरू हुई थी । वर्तमान में इस आईटीआई में फिटर , एसओटी और ड्रेस मेकिंग व्यवसायों में 84 प्रशिक्षु प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे हैं । उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि जब आप घर जाएं तो आईटीआई और आईटीआई में चल रहे विभिन्न व्यवसायों के बारे में अपने परिजनों और दोस्तों को जरूर बताएं । उन्होंने बताया कि इस तरह की एक्सपोजर विजिट से जहां बच्चों को आईटीआई की कार्यप्रणाली के बारे में पता चलता है , वहीं उन्हें एक दूसरे को समझने में भी सहायता मिलती है । इस अवसर पर भ्रमण पर आए छात्र – छात्राओं नक्श, कुणाल, हर्षित, नमन, हर्षिता, अरूही, राधिका, दिव्यांशी,रुचिका,जाह्नवी व पलक ने विद्यालय के इस प्रयास क़ो सराहा और विजिट में प्राप्त जानकारियों क़ो भविष्य के लिए बहुपयोगी बताया |
आईटीआई के अनुदेशकों विवेक कुमार , सुरेश कुमार , अनिल कुमारी व आशा रानी ने भ्रमण पर आए छात्र-छात्राओं को विभिन्न कार्यशालाओं में ले जा कर वहां स्थापित मशीनों के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करवाईं । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बढेड़ा राजपूतां के अध्यापक संजीव सहजपाल ने बताया कि आज आईटीआई में हमारे छट्ठी व सातवीं कक्षा के बच्चों को अलग-अलग ट्रेड में जाने और वहां की कार्यप्रणाली को देखने का मौका मिला । साथ ही छात्रों ने यहां स्थापित मशीनों के बारे में बहुत सी जानकारियां हासिल कीं । विद्यालय के बच्चों द्वारा आईटीआई के प्रशिक्षुओं को प्रयौगिक कार्य करते हुए देखना बहुत ही अच्छा अनुभव रहा । इसके लिए हम सभी आईटीआई नैहरियां के प्रधानाचार्य व समस्त स्टाफ का धन्यवाद करते हैं । इस अवसर पर कार्यालय के डीईओ इंद्रजीत और विद्यालय की ओर से आए अध्यापक सदाम हुसैन व अध्यापिका जसविंद्र कौर भी उपस्थित रहीं ।












