स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ठठल के छात्र-छात्राओं ने किया आईटीआई नैहरियां का प्री वोकेशनल टुअर

अनूप धीमान

विधानसभा क्षेत्र चिंतपूर्णी के अंतर्गत आने वाले स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ठठल के छात्र-छात्राओं ने वीरवार को नैहरियां स्थित सरकारी आईटीआई में एक दिवसीय ” प्री वोकेशनल टुअर ” किया । इस अवसर पर विद्यालय के छट्ठी , सातवीं व आठवीं कक्षाओं के लगभग 80 छात्र – छात्राओं ने आईटीआई की कार्यप्रणाली और वर्तमान में यहां चल रहे विभिन्न व्यवसायों के बारे में विस्तार से जाना ।
इस अवसर पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैहरियां के गणित विषय के अनुदेशक सुनील दत्त ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि आने वाले समय में वोकेशनल शिक्षा का ज्ञान होना बहुत जरूरी है । उन्होंने आईटीआई में एडमिशन से संबंधित तमाम जानकारी बच्चों को समझाई और आने वाले समय में एडमिशन हेतु ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आईटीआई के कार्यालय में आने का आग्रह किया , ताकि किसी तरह की कोई समस्या न हो । यहां यह कार्य नि:शुल्क किया जाता है । उन्होंने कहा कि यहां की एडमिशन फीस भी बहुत कम है और लड़कियों की तो ट्यूशन फीस भी नहीं ली जाती है । जिनकी पारिवारिक सालाना आय दो लाख रुपये से कम है , उन्हें एक हजा़र रुपये मासिक कौशल विकास भत्ता सरकार की तरफ से दिया जाता है । इसके अलावा एससी , एसटी और ओबीसी के बच्चों को अलग से तीन हजार रुपये वजी़फा और टूल किट भी दी जाती है । संस्थान में समय-समय पर मल्टीनेशनल कंपनियां बुलाकर यहां कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से अंतिम बर्ष के प्रशिक्षुओं की प्लेसमेंट भी सुनिश्चित की जाती है ।
आईटीआई के प्रधानाचार्य परवेश शर्मा ने बताया कि यह आईटीआई सन् 2007 में शुरू हुई थी । वर्तमान में इस आईटीआई में फिटर , एसओटी और ड्रेस मेकिंग व्यवसायों में 84 प्रशिक्षु प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे हैं । उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि जब आप घर जाएं तो आईटीआई और आईटीआई में चल रहे विभिन्न व्यवसायों के बारे में अपने परिजनों और दोस्तों को जरूर बताएं । आईटीआई के अनुदेशकों विवेक कुमार , अनिल कुमारी और आशा रानी ने भ्रमण पर आए छात्र-छात्राओं को विभिन्न कार्यशालाओं में ले जा कर वहां स्थापित मशीनों के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करवाईं । इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ठठल की ओर से आए भौतिक विषय के प्रवक्ता अमित कुमार शर्मा , अध्यापक राहुल जस्सल व अध्यापिका अंजना कुमारी भी उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर भ्रमण पर आए छात्र – छात्राओं नाजिया, सुहाना, कनिका, अक्षिता, राधिका, मन्नत, आदित्य, केशव, रितिक पटियाल, गरिमा, अनमोल, सूरज, दिव्यांश व तरुण ने विद्यालय के इस प्रयास क़ो सराहा और टूअर में प्राप्त जानकारियों क़ो भविष्य के लिए बहुपयोगी बताया |

Khabar Himachal
Author: Khabar Himachal

इन्साफ संस्था के अथक प्रयासों एवं प्रस्तावना पर शहीदों के नाम बनाए जा रहे नेचर पार्क , स्मारक वन विहार एवं वन वाटिकाओं को लेकर मेजर जनरल अनिल चन्देल जी से पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने की विस्तृत चर्चा