अनूप धीमान
नए साल के जश्न के लिए लाहौल स्पीति पुलिस ने कसी कमर क्रिसमस पर पहुंची 45000 गाड़ियाँ तो नए साल पर इस वार एक लाख गाड़ियाँ पहुँचने का अनुमान
नए साल के जश्न केलिए हिमाचल प्रदेश पूरी तरह तैयार है वहीं जश्न के लिए पर्यटकों का आना शुरू हो गया है पिछले कुछ समय से चाहे मनाली डलहौज़ी धर्मशाला शिमला हो या फिर लाहौल स्पीति सब पर्यटकों से भरे पड़े है। प्रदेश में अभी तक किसी भी हिल स्टेशन पर बर्फबारी नहीं हुया है लेकिन लाहौल स्पीति में लगातार बीच बीच में बर्फबारी हो रही है वहीं इस बार मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार नए साल पर जम कर बर्फबारी हो सकती है वहीं लाहौल स्पीति में इस बार पर्यटकों की आमद लगातार बढ़ रही है इस बार नए साल पर भी पर्यटकों की भीड़ लाहौल स्पीति में उमड़ सकती है जिसके लिए लाहौल स्पीति पुलिस ने खासे इंतज़ाम कर रखे हैं
लाहौल स्पीति की पुलिस अधीक्षक शिवानी मेहला ने कहा कि नए साल पर आने वाले पर्यटकों के लिए उन्होंने स्पेशल ट्रैफिक प्लान बनाया है ताकि कोई परेशानी पर्यटकों को न हो
उन्होंने कहा कि लाहौल को तीन सेक्टरों में बांटा है
जिसमें ग्रांफु से लेकर चंद्रा ब्रिज तक फिर अटल टनल से सीसु हेलीपैड तक और तांदी से लेकर दारचा तक तीन सेक्टर में डिवाइड किया है उसमें 150 पुलिस कर्मियों को लगाया है और बीच बीच में चेक पोस्ट बनाई है ताकि सिक्योरिटी चेक भी रहे वहीं पिछले साल 15000 गाड़ियां क्रिसमस पर और 25000 गाड़ियां नए साल पर आई थी जबकि इस बार 45000 के करीब गाड़ियां क्रिसमस पर लाहौल स्पीति में आई वहीं हम यह मान कर चल रहे हैं इस बार नए साल एक लाख के लगभग गाड़ियां लाहौल स्पीति पहुंचेंगी जिसके लिए पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं ताकि किसी भी ट्रैफिक जाम से बचा जा सके वहीं पर्यटकों की सुरक्षा के लिए भी पुख्ता इंतजाम लाहौल स्पीति प्रशासन द्वारा किए गए हैं मौसम के दृष्टिगतभी लाहौल स्पीति पुलिस ने प्लान तैयार कर लिया है जिसके लिए वो समय समय पर एडवाइजरी जारी करेंगी कब कौन सी सड़क खुली है और कौन सी बंद है वो जानकारी पर्यटकों को रहे ताकि कोई परेशानी पर्यटकों को न हो वहीं जिला में तीन रेस्क्यू टीमें भी तैनात की गई हैं ताकि अगर कोई बर्फबारी या किसी मुसीबत में फंसता है तो समय पर रेस्क्यू किया जा सके वहीं शिवानी मेहला ने पर्यटकों से अपील की है कि पुलिस द्वारा समय समय पर जारी एडवाइजरी की पालना की जाए ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके












