अनूप धीमान पालमपुर
पालमपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल ने कहा की भाजपा पूरे प्रदेश में सरकार पर छींटाकशी करने की कोशिश कर रही है
भाजपा के अंदर अंदरूनी लड़ाई है और वो इसी के चलते जनता को भ्रमित कर रहे
समोसा मुर्गा कांड सिर्फ भ्रमित करने को हैं और
यह सब मुद्दे सामने लाने मतलब भाजपा के पास सरकार के खिलाफ कहने को कुछ नहीं है
पालमपुर के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा की पालमपुर में भ्भी भाजपा व्यानवज़ी करके लोगों को भ्रमित करने को कर रहे हैं
आशीष ने कहा की दस जनवरी को कुड्डन में काऊ सैंक्चुअरी व चाचियाँ सबतहसील के चलते जो भाजपा विरोध प्रदर्शन कर रही है वो बिल्कुल लोगों को भ्रमित करना है
जब सरकार भाजपा को थी तो आपने आनन फ़ानन में आधे अधूरे शिलान्यास किए जो बिना बजट बिना पोस्टों के थे
यह सब पिछली सरकार के समय खुले यह
सभी इंस्टीटूशन बंद किए वो इस संदेह से किए ताकि मात्र नीडबेस कार्यालय ही खोल सकें
पालमपुर बीडीओ कार्यालय बिना कर्मचारियों वी अधिकारियों के था लेकिन आज हमने इस कार्यालय को खोला है और आज यहाँ तकनीकी सहायक बीडीओ और बाकी कर्मचारी हैं
चाचियाँ की उपतहसील की बात करूँ तो उनको बताना चाहूँगा की पालमपुर प्रवास में मुख्यमंत्री ने दोवारा उसे खोलने की घोषणा की है और हम उसे जल्द खोलने का प्रयास कर रहे हैं और जल्दी ही नोटिफाई हो जाएगी और हमारे मुख्यमंत्री की जुवान पत्थर की लकीर है।
जब भाजपा के समय यह सबतहसील खुली तब भाजपा ने एक क्लर्क और एक नायब तहसीलदार के सहारे खोली थी और मैं कोशिश कर रहा हूँ की दस तारीक से पहले उसे खोलेंगे
कुड्डन काऊ सैंचुरी को लेकर कहा की जब वो तैयार नहीं थी तो उद्घाटन क्यों किया वहीं
पालमपुरअस्पताल में तालाबंद भवन का उद्घाटन किया तो इस तरह भाजपा नेता
लोगों को भ्रमित करना बंद करें कुड्डन की काऊ सेंचुरी ढंग से चले इस पर काम हो रहा है