अनूप धीमान बीड़ बैजनाथ
बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने कहा कि शिव भूमि बैजनाथ में पूर्ण राज्यत्व दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन होना बैजनाथ के लोगों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बैजनाथ क्षेत्र में विकास के साथ-साथ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उल्लेखनीय कार्य किया है और अब यहां पर प्रदेश स्तर का कार्यक्रम आयोजित करवाने का उनका निर्णय यह दर्शाता है कि मुख्यमंत्री का पूरे हिमाचल के साथ-साथ बैजनाथ के साथ कितना लगाव है। उन्होंने कहा की बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन मुख्यमंत्री का यहां पहुंचने पर बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल के नेतृत्व में भव्य स्वागत करेगी। इस मौके पर बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के सदस्य एवं युवा नेता रविंद्र बिट्टू, शलभ अवस्थी, रविंद्र राव, प्रवीण ठाकुर, पंचायत प्रधान सुरेश ठाकुर, सूर्य क्लासिक से सुरेश ठाकुर, सचिन, अंकित सूद, चमेल ठाकुर, सचिन शर्मा व विक्की एयरटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन पूरा सहयोग करेगी और मुख्यमंत्री का बिलिंग में 2 साल में तीन बार पैराग्लाइडिंग की अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित करवाने के लिए धन्यवाद करेगी।