अनूप धीमान
ज़िला कांगड़ा में हर वर्ष की भाँति इस वार भी दो स्थानीय अवकाश जिलाधीश कांगड़ा द्वारा घोषित किए गए लेकिन इस बार कर्मचारी बार बार नोटिफिकेशन को देखते रहे लेकिन लोहड़ी की छुट्टी कहीं नज़र नहीं आई , हालांकि ज़िला कांगड़ा के देहरा में राज्य स्तरीय लोहड़ी उत्सव मनाया जाता है वावज़ूद इसके इसबार देहरा में भी लोहड़ी पर छुट्टी नहीं होगी वहीं सभी उपमंडलों में इस बार गोवर्धन पूजा व सैर की छुट्टी होगी ।