Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

आयुष विभाग ने किया आईटीआई नैहरियां का प्रकृति परीक्षण

अनूप धीमान धर्मशाला

आयुष विभाग के तत्वाधान में देश के प्रकृति परीक्षण अभियान के तहत आज आईटीआई नैहरियां में समस्त स्टाफ व प्रशिक्षुओं का प्रकृति परीक्षण किया गया । लगभग 80 प्रशिक्षुओं व स्टाफ का यह परीक्षण आयुष विभाग के चार डॉक्टरों की टीम ने किया । इस टीम में डॉक्टर इति श्री , डॉक्टर मुमताज , डॉक्टर भारत भूषण व डॉक्टर परमजीत नंदा शामिल थे ।
परीक्षण उपरांत डॉक्टर परमजीत नंदा ने बताया कि यह राष्ट्रव्यापी अभियान 26 नवंबर , 2024 को शुरू हुआ था और 25 दिसंबर , 2024 तक चलेगा । इस अभियान के तहत आयुष मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से देश के सभी नागरिकों का प्रकृति परीक्षण किया जा रहा है और इसी कड़ी में आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैहरियां में यह परीक्षण किया गया ।
डॉक्टर भारत भूषण ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आयुर्वेद के माध्यम से जन सामान्य तक पहुंच कर उन्हें सकारात्मक स्वास्थ्य की ओर बढ़ाना है ।
डॉक्टर इति श्री व डॉक्टर मुमताज ने बताया कि यह परीक्षण मोबाइल ऐप की सहायता से किया जाता है , जिसका प्रकृति परीक्षण होना है उसे अपने मोबाइल में प्रकृति परीक्षण ऐप डाउनलोड करनी पडती है । उसके उपरांत जो डॉक्टर प्रकृति परीक्षण करेगा , वह उस व्यक्ति के मोबाइल ऐप में दिखाई देने वाला कयूआर कोड स्कैन करेगा । डॉक्टर प्रकृति परीक्षण प्रक्रिया पूरी करेगा व उसके बाद इस सिस्टम में जमा करेगा । जिसका प्रकृति परीक्षण हो चुका है , उसके मोबाइल ऐप पर डिजिटल प्रकृति प्रमाण पत्र दिखाई देगा ।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैहरियां के प्रधानाचार्य इंजीनियर प्रवेश शर्मा ने बताया की यह अभियान संस्थान के लिए परिवर्तनकारी स्वास्थ्य परिणाम लाएगा ।

2
Default choosing

Did you like our plugin?