Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

दरंग स्कूल को मार्डन स्कूल बनाने के लिए डाक्टर आर एन शर्मा व बनीता शर्मा का पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने जताया आभार

अनूप धीमान पालमपुर

जिस तरह हर विधालय अपना सालाना पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित करता है। उसी तर्ज पर अगर सभी स्कूल ओल्ड स्टुडैन्ट मीट के नाम पर भी समारोह आयोजित करें तो स्कूलों की कायाकल्प हो जाएगी । यह विचार दरंग स्कूल के पूर्व में छात्र रहे पालमपुर हल्के के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा यह अति प्रसन्नता का विषय है कि गत माह इसी स्कूल के पूर्व में छात्र रहे सुप्रसिद्ध शिशु बाल विशेषज्ञ डाक्टर आर एन शर्मा जिन्होंने भारतीय सेना के अतिरिक्त देश व विदेश में सराहनीय सेवाएं प्रदान कर अपना नाम कमाया है ने स्कूल के विकास के लिए अपनी नेक कमाई से योगदान दिया । अव इस कड़ी में इसी स्कूल की छात्रा रही बनीता शर्मा सुपुत्री स्वर्गीय सरला भण्डारी आगे आई हैं। पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने दरंग स्कूल के इतिहास की जानकारी देते हुए बताया कि भारत को मिली आजादी के उपरान्त प्रारम्भिक अवस्था में यह स्कूल पटियाला टी स्टेट के भवन में चलने लगा । उसके बाद दरंग टी स्टेट के मालिक लाला करतार चन्द जो कि बनीता शर्मा के नाना लगते थे उनके परम मित्र लाला हीरा लाल ने उस वक्त इस स्कूल का भवन बनाया था । पूर्व विधायक ने कहा विकास एक निरन्तर प्रक्रिया है उसके चलते जहां बनीता शर्मा ने अपने हाथ बढ़ाते हुए आज के आधुनिक करण एवं कम्प्यूटर युग में स्कूली बच्चों को फ्री कम्प्यूटर एजुकेशन प्रदान करने की पेशकश की बहीं डाक्टर आर एन शर्मा ने अन्य साथियों के सहयोग से प्राप्त स्कूल के उत्थान के लिए धनराशि स्कूल प्रधानाचार्य को भेंट की ।
कैप्सन :- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दरंग के प्रधानाचार्य अजय कुमार को बनीता शर्मा आधुनिक कम्प्यूटर , प्रिंटर व डाक्टर आर एन शर्मा अन्य सहयोगियों से एकत्रित धनराशि भेंट करते हुए

2
Default choosing

Did you like our plugin?