अनूप धीमान पालमपुर,
नगर निगम पालमपुर के आयुक्त, डॉ आशीष शर्मा ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार, नगर निगम पालमपुर द्वारा ई-परिवार पंजीकरण अभियान आरम्भ किया है।
उन्होंने बताया कि नगर निगम के वार्ड नंबर -14 सहकारी समिति बनुरी के पास 22 दिसंबर सुबह 10 बजे से पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि पंजीकरण के लिए राशन कार्ड व आधार कार्ड आवश्यक दस्तावेज रहेंगे।
आयुक्त ने बताया कि वार्ड वासियों के अलावा, अन्य वार्डों के निवासी भी शिविर में भाग ले सकते हैं। उन्होंने निर्धारित तिथि और समय पर शिविर में उपस्थित होकर अपना ई-परिवार पंजीकरण करवाने का आह्वान किया।
उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश सरकार की दिशा निर्देश के अनुसार नगर निगम पालमपुर द्वारा करवाया जा रहा ई- परिवार पंजीकरण सर्वे लगभग पूर्ण होने वाला है। यदि नगर निगम के किसी भी परिवार का ऑनलाइन पंजीकरण नहीं हो पाया है तो वह वार्ड नंबर-10 मारंडा पुराना पंचायतघर में स्थित लोक मित्र केंद्र में पंजीकरण करवा सकते हैं।