Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

केंद्र सरकार की योजनाओं के सभी तक पंहुचाने के हो रहे प्रयास: त्रिलोक कपूर
विकसित भारत संकल्प यात्रा में बोले प्रदेश महामंत्री

अनूप धीमान पालमपुर

भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं पालमपुर से भाजपा प्रत्याशी रहे त्रिलोक कपूर ने नगरनिगम पालमपुर के अंतर्गत राजपुर के टांडा वार्ड में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की सभी को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं सभी तक पँहुचे और यदि कोई नागरिक या महिला इसका अभी तक लाभ लेने से छूट गयी है तो उसका तत्काल पंजीकरण करवाकर उसे लाभ देने का प्रयास इस विकसित भारत संकल्प यात्रा से किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि देश मे ऐसा पहली बार हो रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में शुरू हुई योजनाएं उन्हीं के समय में पूरी हो रही हैं और विकास का लेखा-जोखा लेकर आज हम जनता की अदालत में पँहुच रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश भर की जनता ने मन बना लिया है आने वाले लोकसभा चुनावों में भाजपा को अपना पूर्ण आशीर्वाद देकर मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है और विकास को और गति प्रदान करनी है।
इस दौरान राजपुर वार्ड की पार्षद संतोष अकेला, मण्डल महामंत्री डॉ राजकमल शर्मा, त्रिलोक, हरबंस, सुनील सहित भारी सँख्या में स्थानीय नागरिक, महिलाएं और सरकारी अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

0
Default choosing

Did you like our plugin?