अनूप धीमान पालमपुर
नगर निगम पालमपुर के दायरे में बनी हिमुडा कालोनियों को नगर निगम ने अपने अधीन ले लिया है। इसे लेकर नगर निगम पालमपुर व बिंद्राबन, लोहना और होल्टा के पार्षदों ने नगर निगम के अधीन लेने के लिए कई बिंदुओं व कालोनियों में मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं पर विचार किया । इस मौके पर नगर निगम के आयुक्त डॉ.आशीष शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। इसे लेकर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बिंद्राबन, होल्टा और लोहना के पार्षदों ने भी इस संदर्भ में अपना पक्ष रखा। बैठक में कॉलोनी के तहत चल रही है सड़क के मरम्मत, पानी की व्यवस्थाओं व हिमुडा को देने वाली देनदारियां पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर नगर निगम मेयर गोपाल नाग ने कहा कि नगर निगम पालमपुर में दायरे में बनी हिमुडा कालोनियोंं को नगर निगम ने अपने अधीन ले लिया है ,इन कालोनियोंं को सचारु रूप से चलाने की जिम्मेदारी अब से हमारी है।
आयुक्त आशीष शर्मा ने कहा की
बिंद्राबन, लोहना और होल्टा
कालोनियोंं अब नगर निगम के अधीन है।इस मौके पर हिमुडा कॉलोनी के अधिकारी से चर्चा कर कुछ फैसले लिए कि रखरखाव शुल्क 31मार्च तक हिमुडा अधिकारी लेगे वही 30 सितंबर तक पानी की आपूर्ति व्यवस्था की जिम्मेदारी व बिल हिमुडा द्वारा लिए जायेंगे।ताकि कालोनियोंं ने पानी का आपूर्ति व्यवस्था को समझने के लिए निगम को समय मिले।
इस मौके पर एडिशनल कमिश्नर
विकास शर्मा , अधिशासी अभियंता अभिनव सकलानी, अधिशासी अभियंता हिमुडा अनिल सूद , सहायक अभियंता हिमुडा प्रदीप जसवाल , कनिष्ठ अभियंता पंकज , पार्षद पूनम बाली, संजय राठौर मौजूद रहे।