Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

ipl 2023 mini auction Ishant sharma sold to delhi capitals for 50 lacs rishabh pant captaincy | IPL 2023 Auction: सस्ते में खरीदकर ‘घरवालों’ ने बचा ली इस खिलाड़ी की इज्जत, 14 साल पहले किया था डेब्यू

IPL 2023 Mini Auction, Ishant Sharma Price: आईपीएल के मिनी ऑक्शन में एक ऐसे खिलाड़ी पर सभी की नजरें थीं जिसने 14 साल पहले टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. कोच्चि में आयोजित इस नीलामी में उनके फैंस भी चाहते थे कि कोई टीम उन्हें खरीदे. टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी पर आखिरकार ‘घरवालों’ ने ही बोली लगाई और बेस प्राइस में ही खरीद लिया. 

ईशांत को दिल्ली ने खरीदा

टीम इंडिया के अनुभवी पेसर ईशांत शर्मा को भी मिनी ऑक्शन में खरीदार मिल गया. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख के बेस प्राइस में ही खरीद लिया. किसी और टीम ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. ऋषभ पंत इस टीम की कप्तानी संभालते हैं. खास बात है कि ईशांत घरेलू क्रिकेट में भी दिल्ली टीम का ही प्रतिनिधित्व करते हैं. वह 2019-21 तक लगातार तीन सीजन में भी दिल्ली कैपिटल्स के ही साथ थे. इससे पहले वह सनराइजर्स हैदराबाद, राइजिंग पुणे (अब खत्म) और पंजाब किंग्स के लिए भी खेल चुके हैं.  

14 साल पहले किया था टी20 डेब्यू

ईशांत शर्मा ने साल 2008 में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उन्होंने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टी20 मैच खेला. उस मैच में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत को 9 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. ईशांत के साथ डेविड हसी और प्रवीण कुमार ने भी टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. 

ऐसा है करियर

34 साल के ईशांत शर्मा ने अभी तक 14 ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. भारत के लिए इस फॉर्मेट में उनके नाम 8 ही विकेट हैं. वह टेस्ट में 105 मैचों में 311 विकेट ले चुके हैं. वनडे इंटरनेशनल में इस दिग्गज पेसर ने 80 मैचों में 115 विकेट लिए हैं. ओवरऑल टी20 करियर में उन्होंने 145 मैचों में 117 विकेट लिए हैं.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi– अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Source link

Leave a Comment

0
Default choosing

Did you like our plugin?