Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Pakhi aka Aishwarya Sharma turns bold wear backless dress without bra flaunts sexy figure

Pakhi Turns Bold: ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) सीरियल में पाखी यानी कि आपकी प्यारी पत्रलेखा का रोल निभाने वाली ऐश्वर्या शर्मा की लेटेस्ट फोटोज ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. सीरियल में पाखी ज्यादातर साड़ी पहने नजर आती हैं. वहीं सर्वगुण संपन्न बहू बनने के वो सारे फर्ज निभाती हैं जिससे की वो ससुराल वालों की आंखों का तारा बनी रहें. लेकिन आपकी पत्रलेखा दुबई पहुंचते ही इतनी ज्यादा बदल गई हैं कि उनके लुक को देखकर फैंस का सिर ही चकरा जाएगा. पाखी ने दुबई पहुंचते ही शराफत का चोला उतारकर ऐसे-ऐसे कपड़े पहने कि उन्हें देखकर आप भी कहेंगे कि ये वो तो नहीं.

पहने रिवीलिंग कपड़े
पाखी इस वक्त दुबई में है और वहां पर जमकर एन्जॉय कर रही हैं. वहीं से पाखी (Aishwarya Sharma) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो हॉरिजेंटल नेक की ड्रेस पहनी हुई हैं. ये ड्रेस भले ही फ्रंट साइड से कवर्ड हैं लेकिन बैकलेस है. जो पाखी के लुक को बोल्ड बना रही है.

 

 

चलीं ठुमक ठुमक कर
इस वीडियो में पाखी अपनी बैकलेस ड्रेस कैमरे के सामने फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस वीडियो में पहले तो होटल की लॉबी में इठलाकर चलती हुई नजर आ रही हैं उसके बाद पाखी वीडियो में अचानक बुर्ज खलीफा के सामने किलर पोज देती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में अपने लुक को पूरा करने के लिए पाखी ने पोनी की हुई है और हाथ में हैंडबैग पकड़ी हैं. इसके साथ ही लाइट मेकअप और चेहरे पर हंसी उनके लुक में चार चांद लगा रही है.

 

 

विराट के संग घूम रहीं पाखी
पाखी ने अपनी दुबई ट्रिप के कई वीडियो और फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं. इसमें पाखी के साथ उनके रियल लाइफ हसबैंड विराट यानी कि नील भट्ट नजर आ रहे हैं. फोटोज और वीडियो में ऐश्वर्या और नील के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग दिख रही है. 

 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं

 

Source link

Leave a Comment

0
Default choosing

Did you like our plugin?