Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Kangana Ranaut Queen denied huge amount of money but never danced at weddings and parties | Kangana Ranaut ने ठुकराए करोड़ों रुपये, नहीं किया शादियों में डांस; कहा

Kangana Ranaut never danced at weddings: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें शादियों और प्राइवेट पार्टियों में डांस करने के लिए मोटी रकम की पेशकश की जाती है जिसके लिए वो इनकार कर देती हैं. अब कंगना ने मशहूर सिंगर आशा भोसले का एक थ्रोबैक वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से शेयर किया है जिसमें वो अपनी बहन और दिवंगत सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के बारे में बात कर रही होती हैं. दरअसल, एक रियलिटी शो में आशा भोसले (Asha Bhosle) ने कहा था कि- ‘लता जी को एक मिलियन डॉलर की पेशकश की गई थी. उन्हें सिर्फ 2 घंटे के लिए पार्टी में गाना था. लेकिन उन्होंने पार्टी में जाकर गाने से इंकार कर दिया था.’ 

कंगना ने लिखा कुछ ऐसा

थ्रोबैक वीडियो को शेयर करते हुए कंगना (Kangana Ranaut) ने लिखा, ‘मैं सहमत हूं. मैंने भी कभी शादियों या प्राइवेट पार्टीज में डांस नहीं किया, भले ही मेरे पास सबसे पॉपुलर गाने हैं. मैंने करोड़ों रुपये ठुकराए. इस वीडियो को देखकर खुशी हुई. लताजी वाकई में बहुत प्रेरणादायक हैं.’  हम सभी जानते हैं कि लता मंगेशकर इंडिया की मशहूर सिंगर थीं. इस साल फरवरी में उनका निधन हो गया था. वहीं, जब लता मंगेशकर को ग्रैमी और ऑस्कर में श्रद्धांजलि नहीं दी गई थी तब कंगना ने इस पर आपत्ति जताई थी. 

 

इन फिल्मों में चलेगा क्वीन का जादू

 

बात करें कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के वर्कफ्रंट की तो कंगना इन दिनों फिल्म ‘इमरजेंसी’ की शूटिंग में बिजी हैं जिसे वो खुद ही डायरेक्ट कर रही हैंकर रही हैं. इमरजेंसी में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री ‘इंदिरा गांधी’ के किरदार में नजर आएंगी. इस पीरियड ड्रामा में कंगना के अलावा अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी, भूमिका चावला और श्रेयस तलपड़े  भी अहम भूमिका में हैं. इस फिल्म के अलावा कंगना के पास तेजस और सीता नाम की फिल्में भी पाइपलाइन में हैं. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Source link

Leave a Comment

0
Default choosing

Did you like our plugin?