ज़िला काँगड़ा के पालमपुर नगर निगम का वार्ड नंबर दस मारंडा में दहशत का माहौल ,शहर के साथ कुछ देर पहले देखा गया तेंदुआ , प्रत्यक्षदर्शियों विशाल गोरा की माने तो पिछले कुछ दिन से एक तेंदुआ मरांडा के आस पास घूम रहा है जिसे आज एक बार फिर देखा गया है वहीं जानकारी के मुताबिक़ यह तेंदुआ धौलाधार कॉलोनी कि तरफ़ जाता हुया देखा गया है l खबर हिमाचल सबको आगाह करता है की सभी अपने बच्चों का विशेष ध्यान रखें व लोग ख़ुद एहतियात बरतें ताकि किसी भी अनहोनी को टाला जा सके l