Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

दाढ़ी में क्रिसमस की घंटियां टांगकर शख्स ने बन दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड! अपने अनुभव को लेकर कही बड़ी बात

हैरत अंगेज कारनामे करना, करतब के जरिए लोगों को अचरज में डाल देना, यह बहुत से लोगों का पसंदीदा खेल होता है. इनमें से कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपने शौक और अंतरंगीपन को दुनिया के सामने बड़े हनक से लाते हैं और बना डालते हैं वर्ल्ड रिकॉर्ड. मेहनत, त्याग, सालों की प्रैक्टिस और जज्बे से भरे वर्ल्ड रिकॉर्ड तो आपने बहुत देखे होंगे, लेकिन मस्ती मस्ती में दर्द सहकर दुनिया में नाम कमाने वाले कम ही देखने को मिलते हैं. एक शख्स ने अपनी दाढ़ी के साथ कुछ ऐसा ही किया. उसकी मजबूती को चेक करने के लिए लटका डाली 710 घंटियां.

अमेरिका के जॉस स्ट्रैसर ने एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने अपनी दाढ़ी में क्रिसमस की 710 घंटियों को ऐसा लटकाया कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में उनका नाम दर्ज हो गया. लोग जहां इस रिकॉर्ड को देखकर हैरत में हैं, वहीं रिकॉर्ड होल्डर ने कहा- ये अबतक का सबसे दर्दनाक और परेशान करनेवाला रिकॉर्ड था.

दाढ़ी में घंटियां लटकाकर बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
लोग गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने के लिए क्या नहीं करते. इनमें से ही एक है अमेरिकी जॉस स्ट्रैसर, जिन्हें लंबी दाढ़ी रखना तो बहुत पसंद था, लेकिन कोई यह नहीं सोच सकता था कि अपनी दाढ़ी का इस्तेमाल वो वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए कर डालेंगे. उनकी दाढ़ी में लटकी घंटियां देखकर लोगों का सिर घूम गया. जी हां, क्रिसमस करीब है ऐसे में लोग बेहद उत्साह में हैं. जिसका नतीजा ये हुआ कि जॉस ने अपनी दाढ़ी में क्रिसमस वाली 710 घंटियों को लटकाकर गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा लिया.

Tags: Ajab Gajab news, Guinness World Record, Khabre jara hatke

Source link

Leave a Comment

0
Default choosing

Did you like our plugin?