वैसे तो सोशल मीडिया पर ऑप्टिकल भ्रम चुनौतियां बेहद वायरल होती हैं. लेकिन अगर अब भी आप उनमें छुपे भ्रम को लेकर किसी शंका या कन्फ्यूजन में हैं, तो आपके लिए एक ऐसी ही शानदार तस्वीर पेश की जा रही है, जिसमें आप अपने दिमागी कौशल को आसानी से परख सकते हैं. हमारा दावा है कि सैनिक वाले स्केच में जो चुनौती दी जा रही है उसे सुलझाने में आपका झुंझलाना तय होगा. लेकिन सफलता फिर भी नहीं मिल पाएगी. जिन्हें भी ऑप्टिकल चुनौतियां आसान लगती हैं वो इस तस्वीर के साथ माथापच्ची कर सकता है.
ऑप्टिकल भ्रम तस्वीर में पांच जवानों के मौजूद होने का दावा किया गया. जिनमें से नजर केवल एक ही आ रहा है. बाकी चार की तलाश करना अभी बाकी है. जिसमें जुटे लोगों के दिमाग की दही हो रही है. पैनी नज़र और तेज़ दिमाग का इस्तेमाल कर ही उन छुपे चेहरों को खोजा जा सकता है.
सैनिक वाले स्केच में 4 चेहरों की तलाश बनी चुनौती
इस बार एक स्केच जारी कर आपको जो चुनौती दी जा रही है, वह है सैनिक के बाकी पांच साथियों की तलाश करना. जो मौजूद तो तस्वीर में हैं, लेकिन नज़र किसी को नहीं आ रहे. यही वजह है हाथ में तलवार थामें ये जवान अपने उन्हीं बाकी साथियों को खोज रहा है, लेकिन उनका अब तक पता नहीं चला है. ऐसे में आप अपनी तेज़ नज़रों और शातिर दिमाग का इस्तेमाल कर इस तस्वीर में चार और चेहरों की तलाश कर भ्रम से भरी चुनौती को पार कर सकते हैं.
सौ.Moillusions: ऑप्टिकल भ्रम तस्वीर में छुपे चेहरों की तलाश ने करा दी दिमागी कसरत
1 फीसदी से भी कम लोगों को दिखे छवि में छुपे चेहरे
ऑप्टिकल भ्रम चुनौती को पेश करने वाली कंपनी Moillusions का दावा है कि उनकी जारी तस्वीरों में छुपे रहस्य को सुलझाने में एक फीसदी से भी कम लोग सफल हो पाते हैं. लेकिन जो लोग वाकई जीनियस हैं और उनकी नजरें बाज़ जैसी तेज़ हैं, वो अपनी समझ के बलबूते रहस्य को जरूर सुलझा लेंगे. इस स्केच वाली चुनौती के साथ भी कुछ ऐसा ही है. एक सैनिक सामने है, लेकिन बाकी चार चेहरों की तलाश अगर आपने पूरी नहीं की है तो आपको बता दें, कि वो चेहरे असल में तस्वीर में ही हैं. एक चेहरा सैनिक के हाथ पर है. दूसरा पेड़ के पास मौजूद है, जबकि तीसरा और चौथा चेहरा तस्वीर के बिल्कुल दाहिने चट्टान के पास एक साथ मौजूद हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Weird news
FIRST PUBLISHED : December 22, 2022, 11:44 IST