रिपोर्ट : अंकुश मोरे
बुरहानपुर. 79 बरस के बुजुर्ग बुधवार को खुद को जिंदा बताने के लिए कलेक्टर के ऑफिस पहुंचे. दरअसल, इस बुजुर्ग को उनके पंचायत ने मृत बता दिया है. इसका असर यह है कि उनकी पेंशन पिछले एक साल से बंद है.
इस बुजुर्ग की हालत यह है कि वे लाठी के सहारे चलते हुए अपने बेटे के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे थे. वे वहां चुप बैठे थे. जब कार्यालय में बुजुर्ग से उनकी समस्या पूछी गई तो उन्होंने बताया कि पंचायत ने उन्हें मरा हुआ बता दिया है. मैं खुद को जिंदा बताने के लिए कलेक्टर के पास आया हूं. ताकि मेरी पेंशन चालू हो सके.
आपके शहर से (भोपाल)
पंचायत की लापरवाही
दरअसल, बुरहानपुर जिले से 5 किलोमीटर दूर स्थित चिंचाला पंचायत के रहनेवाले राजाराम पिता शंकर चौधरी की पेंशन मृतक बताकर पिछले 1 साल से बंद कर दी गई थी. इसके लिए उन्होंने पंचायत जाकर कई बार शिकायत की और बेटे ने कई बार पंचायत में आवेदन दिए. लेकिन हर बार सिर्फ उन्हें आश्वासन मिला और पंचायत के सिस्टम की लापरवाही की वजह उनकी पेंशन शुरू नहीं हो सकी. तब बुधवार को खुद को जिंदा साबित करने के लिए उन्हें मजबूरन कलेक्टर के कार्यालय आना पड़ा.
एक साल से पेंशन है बंद
बुजुर्ग राजाराम के बेटे प्रदीप चौधरी ने बताया कि पिछले एक साल से पिता पेंशन के लिए परेशान हैं. वे मजदूरी करते थे. पेंशन की समस्या को लेकर पंचायत में आवेदन करने पर हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिलता था. पिछले सप्ताह जनपद पंचायत में शिकायत करने पहुंचे तो समग्र आईडी और आधार कार्ड लेकर जब वहां जांच की गई तो कंप्यूटर ऑपरेटर ने कहा यह तो चल बसे हैं. यानी जनपद के रिकॉर्ड में पिता को मृत बता दिया था. कारण पूछने पर जनपद कर्मचारियों ने कहा कि पंचायत से ही सारी जानकारी आती है. वहां सर्वे भी होता है. पंचायत ने ही जानकारी अपडेट की होगी. तब उन्होंने संशोधन के लिए दस्तावेज लिए थे और कहा था बैंक जाकर जांच करना पड़ेगा. सोमवार को पिता को लेकर बैंक गया. लेकिन पेंशन नहीं आई थी. इसलिए शिकायत करने के लिए पिता को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा हूं .
सख्त कार्रवाई का आश्वासन
अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि बुजुर्ग को पंचायत द्वारा मृत बताकर पेंशन बंद करने की शिकायत मिली है. जनपद पंचायत सीईओ को मामले की जांचकर जल्दी नाम जोड़कर पेंशन शुरू करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही इस मामले में जिस किसी की भी लापरवाही सामने आएगी उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Block Panchayat, Mp news, OMG News
FIRST PUBLISHED : December 22, 2022, 13:33 IST