Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

कबाड़ हो चुके प्लेन को 500 फीट की ऊंचाई पर ले जाकर बना दिया होटल! रहने के लिए अब लोग देते हैं मोटी रकम

एक अच्छा आइडिया इंसान की लाइफ को पूरी तरह से बदल सकता है. बस शर्त इतनी है कि वो दिमाग लगाकर अपने आइडिया को साकार करने में पूरी मदद करे. इंडोनेशिया में भी एक व्यक्ति को भी अनोखा आइडिया जब उसने कबाड़ हो चुके प्लेन को खरीदने के बारे में सोचा. उसके बाद उसने उस प्लेन से ऐसी चीज बना दी कि अब लोग उसका अनुभव करने के लिए मोटी रकम (Scrap plane made luxury hotel) देने को तैयार हो जा रहे हैं.

डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार इंडोनेशिया के बाली (Bali, Indonesia) में एक बीच है, जिसका नाम है ‘न्यांग न्यांग’ (Nyang Nyang beach). सफेद रेत वाले इस बीच के पास ही बने 500 फीट ऊंचे टीले पर एक हावाईजहाज (Private Jet Villa by Hanging Gardens) खड़ा नजर आता है. ये प्लेन एक वक्त में कबाड़ की तरह बिकने वाला था मगर एक शख्स ने इसे खरीदा और होटल में तब्दील कर दिया.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news

Source link

Leave a Comment

0
Default choosing

Did you like our plugin?