एक अच्छा आइडिया इंसान की लाइफ को पूरी तरह से बदल सकता है. बस शर्त इतनी है कि वो दिमाग लगाकर अपने आइडिया को साकार करने में पूरी मदद करे. इंडोनेशिया में भी एक व्यक्ति को भी अनोखा आइडिया जब उसने कबाड़ हो चुके प्लेन को खरीदने के बारे में सोचा. उसके बाद उसने उस प्लेन से ऐसी चीज बना दी कि अब लोग उसका अनुभव करने के लिए मोटी रकम (Scrap plane made luxury hotel) देने को तैयार हो जा रहे हैं.
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार इंडोनेशिया के बाली (Bali, Indonesia) में एक बीच है, जिसका नाम है ‘न्यांग न्यांग’ (Nyang Nyang beach). सफेद रेत वाले इस बीच के पास ही बने 500 फीट ऊंचे टीले पर एक हावाईजहाज (Private Jet Villa by Hanging Gardens) खड़ा नजर आता है. ये प्लेन एक वक्त में कबाड़ की तरह बिकने वाला था मगर एक शख्स ने इसे खरीदा और होटल में तब्दील कर दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : December 22, 2022, 14:39 IST