Pink Obsessed Woman Dyes Food: बार्बी डॉल का शौक आमतौर पर हर लड़की को होता है. एक उम्र तक सभी लड़कियां बार्बी की तरह ज़िंदगी जीने के सपने देखा करती हैं. हालांकि उम्र बढ़ने के साथ-साथ उनके शौक और प्राथमिकताएं बदल जाती हैं. हम आपको आज मिलवाएंगे ब्रिटेन के सरे में रहने वाली हॉली वेमाउथ (Holly Weymouth) से, जिसको बार्बी के पसंदीदा गुलाबी रंग को लेकर पागलपन है और वो अपनी दुनिया को बार्बी के पसंदीदा गुलाबी रंग में रंग चुकी हैं.
28 साल की हॉली वेमाउथ (Holly Weymouth) नाम की महिला को गुलाबी रंग से इतना प्यार है कि वो अपने कपड़े और जूतों से लेकर खाने-पीने तक को गुलाबी रंग में डाई कर लेती है. अपने इस जुनून पर लाखों रुपये खर्च करने में भी नहीं कतराती. उसकी ज़िंदगी में सोकर उठने से लेकर रात को सोने तक हर तरफ पिंक कलर ही दिखाई देता है. आप दीवानगी की हद का अंदाज़ा इसी बात से लगा सकते हैं कि महिला का खाना-पीना तक गुलाबी होता है.
बचपन से जुड़े रहने के लिए चुना गुलाबी रंग
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक हॉली वेमाउथ (Holly Weymouth) को भी आम लड़कियों की तरह बचपन से ही बार्बी डॉल का शौक था लेकिन ये शौक जुनून में तब बदला, जब वो 20 साल की हुई. उसने अपनी ज़िंदगी के हर पहलू को अपने पसंदीदा रंग में रंग लिया. वेमाउथ का कहना है कि इससे उसे अपने बचपन से जुड़े रहने का एहसास मिलता है. 5 साल की उम्र में उसे मिर्गी की बीमारी हो गई थी, जिसकी वजह से उसका ज्यादा वक्त अस्पताल के चक्कर में गुजरा. ऐसे में लड़की का बचपन उसे बर्बाद महसूस होने लगा. अब वो ठीक हो चुकी है और फिर अपने बचपन को अपने फेवरेट कलर के साथ जीना चाहती है.
हॉली वेमाउथ (Holly Weymouth) बचपन से ही बार्बी डॉल्स के पीछे दीवानी थी. (Credit- Shutterstock)
4 लाख रुपये फूंककर बनाई वॉर्डरोब
हॉली ने अपने गुलाबी शौक को पूरा करने के लिए अपने लिए एक बार्बी थीम की वॉर्डरोब भी बनाई है, जिसमें 4 लाख से ज्यादा की रकम खर्च करके गुलाबी कपड़े सजाए गए हैं. वो पिंक ड्रेसेज़ के अलावा कुछ नहीं पहनती और इस तरह उसे लोगों से जो अटेंशन मिलता है, वो उसे पसंद आता है. हॉली मानती है कि उसका शौक उसके परिवार और दोस्तों को अजीब लगता है, लेकिन उसे ये पसंद है. हालांकि उसके ब्वॉयफ्रेंड को इससे कोई दिक्कत नहीं है और वो उसे सपोर्ट भी करता है. सबसे दिलचस्प ये है कि हॉली के कपड़ों के अलावा खाने की चीज़ें भी गुलाबी होती हैं और वो अक्सर पिंक टी पार्टी करती रहती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED : December 22, 2022, 15:10 IST