इंसान और जानवर का रिश्ता बेहद खास होता है. दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं मगर एक बात तो तय है कि जितना प्यार जानवर इंसान से करता है, उतना इंसान नहीं कर सकता. अब आप पालतू कुत्तों (dog save girl from mother’s anger video) को ही ले लीजिए. वो अपने मालिक के लिए कुछ भी करने को तैयार होते हैं, किसी भी परिस्थिति से उन्हें बचाने के लिए दौड़े चले आते हैं. ऐसा ही नजारा आपको इस वायरल वीडियो में देखने को मिलेगा जिसमें एक कुत्ता छोटी बच्ची की मदद करने के लिए आ जाता है.
इंस्टाग्राम अकाउंट @momo_cocker पर पिछले दिनों एक वीडियो (cute dog saving girl video) पोस्ट किया गया है जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. ये अकाउंट एक कुत्ते का है जिसका नाम ‘मोमो’ है और ये कॉकर स्पैनियल (cocker spaniel) प्रजाति का कुत्ता है. कुत्ता बेहद क्यूट है पर उससे भी ज्यादा वफादार है जिसकी झलक वीडियो में देखने को मिल रही है. इस वीडियो को भी सीरियसली मत लीजिएगा, क्योंकि इसमें जो भी दिखाया गया है, वो नकली है, सिर्फ कुत्ते की भावनाओं को परखने के लिए ऐसा किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : December 22, 2022, 17:13 IST