Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Viral Video: दुल्हन बनी भाभी ने देवर संग DJ पर लगाए ऐसे ठुमके, मेहमान ही नहीं दूल्हा भी बना रहा दर्शक

शादी का सीज़न हो और नाचगाना ना हो, ऐसा भला हिंदुस्तान में तो कभी नहीं हो सकता. शादियों में सबसे ज्यादा इन्टरटेनमेंट अगर कहीं होता है तो वो है डीजे. जिसपर चढ़कर मनपसंद गाने पर ठुमके लगाने की ख्वाहिश सब की होती है. दोस्त यार या सहेली की शादी हो फिर तो जान लुटा कर नाचते है लोग. लेकिन अब तो दूल्हा दुल्हन भी अपने डांस के जलवे दिखाने से पीछे नहीं रहते. अपनी ही शादी में जमकर ठुमके लगाते हैं. लेकिन इन सबके बीच देवर भाभी की जोड़ी का कोई सानी नहीं है.

इंस्टाग्राम couple_official_page पर एक ऐसे देवर भाभी का वीडियो वायरल हो रहा है. जहां दुल्हन के लिबास में देवर संग भाभी ने DJ पर गदर मचा दिया. एक दूसरे के साथ ताल से ताल मिलाते देवर भाभी को देख मेहमान ही नहीं दूल्हा भी दर्शक बनकर ही रह गया. देवर भाभी की जोड़ी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

देवर-भाभी की डांसिंग जोड़ी ने लूट ली महफिल
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दुल्हन बनी भाभी देवर के साथ डीजे पर जमकर ठुमके लगाती दिखाई दीं. दोनों एक दूसरे के साथ जमकर ताल से ताल मिलाते नजर आए. ना भाभी कम पड़ रही थी, ना देवर हार मान रहा था. दोनों के दोनों अपने पूरे उत्साह में डीजे पर गदर मचा रहे थे. डांस के मामले में देवर भाभी की जोड़ी बिल्कुल परफेक्ट थी. न सिर्फ डांस में एनर्जी एक जैसी दिख रही थीं, बल्कि स्टेप्स को भी ये दोनों झट से कॉपी कर ले रहे थे. हालत ये हो गयी की देवर-भाभी की जोड़ी का डांस देखकर दूल्हा ही दर्शक बनकर खड़ा रह गया. और दोनों ने मिलकर सारी महफिल लूट ली.

Tags: Ajab Gajab news, Dance videos, Khabre jara hatke, Viral Video on Social Media

Source link

Leave a Comment

0
Default choosing

Did you like our plugin?