कोई भी इंसान अपनी खुशी की वजह से मोटा नहीं होता. मोटापा उसके लिए समस्या ही है जिससे वह निजात पाना चाहता है मगर पा नहीं पाता. मोटे लोग अक्सर चिंता में रहते हैं कि वह पतले कैसे हों मगर पतले होने के लिए एक्सरसाइज और डाइट को फॉलो नहीं कर पाते इसलिए उन्हें डिप्रेशन भी हो जाता है. ऐसे में अगर किसी को मोटा कह दिया जाए या उन्हें एहसास दिलाया जाए कि वो मोटे हैं तो उनका दिल दुख जाता है. ऐसा ही एक महिला के साथ एयरलाइन कंपनी (Airline company made woman feel fat) ने किया जिसे कोर्ट ने सजा सुनाई है.
डेली स्टार वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार 38 साल की ब्राजीलियन इंफ्लूएंसर जूलियाना नेहमे (Juliana Nehme) परिवार के साथ छुट्टियां मनाने लेबनन (Lebanon) गई थीं. जाते वक्त तो जूलियाना ने एयर फ्रांस एयरलाइन को चुना था जिससे उन्हें कोई तकलीफ नहीं हुई पर लौटते वक्त कतर एयरलाइन ने उनका अपमान कर दिया जिससे उन्हें काफी ठेस पहुंची.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : December 23, 2022, 15:47 IST