Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

वजन कम करने के लिए महिला ने कर दी हद पार, पेट कटवाकर किया छोटा, घटा लिया 35 किलो वेट!

मोटापा किसी के लिए भी समस्या का कारण बन सकता है. दुनिया में बहुत से लोग मोटापे से जूझ रहे हैं मगर उन्हें यह नहीं समझ आता कि वह पतले कैसे होंगे. पतले होने के लिए एक्सरसाइज करना और डाइट फॉलो करना बेहद जरूरी है पर लोग यह दोनों ही चीजें नहीं कर पाते, हालांकि, एक महिला ने पतले होने का बेहद अजीबोगरीब तरीका निकाला (Woman lost 80 percent of stomach) और अपने पेट को कटवा कर छोटा कर दिया इसके बाद उसका वजन तेजी से घटने लगा.

डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड के हार्टफोर्डशायर (Hertfordshire, England) में रहने वाली 31 साल की लॉरेन लिनफोर्ड (Lauren Linford) एक मेकअप आर्टिस्ट हैं और उनका वजन काफी ज्यादा था और उन्होंने तय किया कि क्रिसमस तक वह अपना वजन घटाएंगी और क्रिसमस के डिनर को इस साल खास तरह से इंजॉय करेंगी. क्रिसमस डिनर लोगों के लिए बेहद खास होता है जिसका इंतजार वो पूरे साल बेसब्री से करते हैं. लॉरेन ने भी क्रिसमस का पूरे साल इंतजार किया और अपने वजन को घटाने का प्लान कर लिया.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news

Source link

Leave a Comment

0
Default choosing

Did you like our plugin?