विज्ञान की मदद से इंसान ने अपने लिए कई अनोखे आविष्कार किए हैं. इन आविष्कारों से इंसान ने अपना ही काम आसान किया है, हालांकि, कई आविष्कार ऐसे भी हैं जो एक के लिए फायदेमंद तो दूसरे के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं. इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जो हमारे इस कथन को सच साबित कर देगा. वायरल वीडियो में एक कार नो-पार्किंग (tow trucking towing car video) एरिया में खड़ी दिख रही जिसे ले जाने के लिए एक टो-ट्रक यानी गाड़ियों को उठाकर ले जाने वाली ट्रक आता है और सिर्फ 60 सेकेंड में अपना काम पूरा कर लेती है.
ट्विटर अकाउंट @fasc1nate पर अक्सर अजबगजब वीडियोज (weird videos) पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो (towing car in 60 seconds viral video) शेयर किया गया है जो एक टो-ट्रक से जुड़ा हुआ है. सड़क के नियमों के अनुसार अगर कोई कार या अन्य कोई वाहन ऐसी जगह पर खड़ा है जहां गाड़ी को पार्क करना मना है, तो ट्रैफिक पुलिसकर्मी उस वाहन को खास गाड़ियों पर उठाकर ले जाते हैं जिसे टोइंग वैन या टो-ट्रक कहते हैं.
Towing a car in 60 seconds.pic.twitter.com/WQU6WUVk2J
— Fascinating (@fasc1nate) December 22, 2022
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : December 23, 2022, 07:05 IST