Man Impersonates Army Officer to Impress Women: दुनिया में कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो अपनी मेहनत से वो मकाम हासिल करते हैं, जिससे लोग उन्हें देखकर इम्प्रेस हो जाएं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो लोगों को इम्प्रेस तो करना चाहते हैं लेकिन मेहनत से नहीं बल्कि फ्रॉड के ज़रिये. कोई नकली डॉक्टर बनकर लोगों को बेवकूफ बनाता रहता है तो कोई सिर्फ दूसरों पर धाक जमाने के लिए आर्मी अफसर बनकर घूम रहा है.
चीन के एक शख्स ने खुद को चार साल तक आर्मी अफसर (Chinese Man Impersonates Army Officer for 4 Years) के तौर पर पेश किया और इसके पीछे वजह सिर्फ और सिर्फ महिलाओं को इम्प्रेस करना था. ये घटना चीन के जियांग्सी प्रांत की है, जहां एक शख्स सालों से सीनियर कर्नल बना घूम रहा था, लेकिन उसकी सच्चाई जब सामने आई, तो उसे सीधा जेल जाना पड़ गया.
4 साल से फर्जी अफसर बना था शख्स
जियांग्शी प्रोविंस का रहने वाला एक शख्स, जिसे ज़ु के तौर पर पहचाना गया है, वो पिछले कई सालों से चीन का सीनियर आर्मी अफसर बनकर घूम रहा था. हाल ही में वो कोविड 19 के टेस्ट के लिए एक मेडिकल फैसिलिटी टाउनशिप में बाकायदा यूनिफॉर्म पहनकर पहुंचा. इस दौरान उसने खुद को हाई रैंक आर्मी अफसर बताया और अपने डॉक्यूमेंट्स भी वहां मौजूद स्टाफ को दिखाया. हालांकि जब स्टाफ ने डेटाबेस में उसका नाम ढूंढने की कोशिश की तो उन्हें कोई भी ऐसा अफसर नहीं मिला और उसका भांडा पुलिस के सामने फूट गया. जब उसे पुलिस स्टेशन ले जाया गया तो उसने माना कि वो कोई आर्मी अफसर नहीं है.
शख्स के पास एक फेक आईडी भी थी और उसने कई महिलाओं को इससे इम्प्रेस भी किया.
महिलाओं को इम्प्रेस करने का ड्रामा
iFeng News के मुताबिक अधेड़ उम्र के शख्स ने खुद बताया कि वो आर्मी अफसर बनना चाहता था क्योंकि महिलाएं आर्मीमेन से जल्दी पट जाती हैं. यही वजह है कि उसने साल 2018 में इंटरनेट के ज़रिये एक बिल्कुल असली दिखने वाली यूनिफॉर्म खरीदी और वो अपनी ज़िंदगी आर्मी अफसर के तौर पर जीने लगा. उसके पास एक फेक आईडी भी थी और उसने कई महिलाओं को इससे इम्प्रेस भी किया. वो 4 साल तक आर्मी अफसर की ज़िंदगी जीता रहा, तब जाकर उसका झूठ सामने आया. आपको बता दें कि चीन में आर्मी के नाम पर इस तरह के अपराध काफी गंभीर माने जाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED : December 23, 2022, 07:30 IST