इंसान को लगता है कि वह पूरी दुनिया का मालिक बन चुका है. नदी, पहाड़, जंगल, सब कुछ उसी के बस में है. पर जब उसका सामना प्रकृति से सीधे तौर पर होता है तब उसे समझ में आता है कि वह कितना लाचार और कितना बेबस है. जंगल से गुजरने वाले रास्ते काफी खतरनाक होते हैं क्योंकि अक्सर उस पर जंगली जानवर टहलते हुए दिख जाते हैं. ऐसा ही कुछ हाल ही में 2 लोगों (Men on bike spotted tiger video) के साथ हुआ जो बाइक से एक सुनसान रास्ते के जरिए जा रहे थे और अचानक उन्हें सामने एक बाघ दिख गया.
इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ट्विटर पर अक्सर जानवरों (tiger appeared in front on speeding bike video) से जुड़े मजेदार पोस्ट शेयर करते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक बाघ सड़क पर चलता दिख रहा है. इस वीडियो में एक बाइक पर सवार दो लोग रास्ते से गुजर रहे होते हैं कि तभी अचानक उनके सामने बाघ आ जाता है. फिर उनका जो रिएक्शन देखने को मिलता है स्वाभाविक लगता है.
As long as one doesn’t have a back gear in the bike, use common sense in the back of your mind & drive slow in wild habitats.
Via Ramesh Pandey. pic.twitter.com/7fBnwJUJiH— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) December 21, 2022
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : December 23, 2022, 12:44 IST