Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

OMG: ऐसा फैशन कभी देखा नहीं होगा…न सोना-न चांदी, सीवान की इस महिला ने फिर ये क्या पहना है?

रिपोर्ट: अंकित कुमार सिंह

सीवान: बिहार के सीवान में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला जिसने सभी को चौंका कर रख दिया है. जहां एक तरफ लोग निकाय चुनाव की तैयारी में लगे हैं तो वही दूसरी ओर अद्भुत वीडियो ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है. पहले तो लोग वीडियो देखकर आश्चर्यचकित हुए उसके बाद ठहाके मारकर हंसने लगे.

News18 Hindi

दरअसल, सीवान में एक महिला ने सरसों के फूल को ही आभूषण बनाकर श्रृंगार कर लिया. वैसे तो महिलाएं सोना चांदी सहित अन्य कीमती आभूषणों से श्रृंगार कर आकर्षित करती हैं. हालांकि सरसों फूल को ही आभूषण बनाना और उसका ही श्रृंगार कर लेना लोगों के लिए अजूबा ही साबित हो रहा है. इसे देखने वाले लोगों की हंसी भी नहीं रुक रही है.

सरसों फूल को बनाया नथुनी

सीवान जिले के मैरवा की रहने वाली सुमन देवी जो आजकल चर्चा में बनी हुई हैं. उन्होंने सरसों के फूल को आभूषण बनाकर धारण कर लिया. जो सभी को आकर्षित किया है तथा लोग इसको काफी पसंद कर रहे हैं. देखने वाले तो पहले आश्चर्यचकित हो जा रहे हैं तत्पश्चात जमकर ठहाके भी लगा रहे हैं. सुमन देवी ने सरसों के फूल को नाक की नथनी, मांग टीका, गले का हार, कान की बाली, हाथ का बाजूबंद सहित पायल बनाकर सजाया था. सुमन देवी ने काम ही ऐसा अजूबा किया है कि लोग अपने आप को ठहाका लगाने से रोक नहीं पा रहे हैं.

बचपन की यादों को ताजा करने के लिए किया

चर्चा का विषय बनने पर न्यूज 18 लोकल से सुमन कुमारी ने बताया कि बचपन में वे अधिकांश सरसों के फूल से अपने बदन को सजा कर खेला करती थी. इससे उन्हें खुशी की अनुभूति प्राप्त होती थी. हालांकि शादी होने के बाद मायके में यह सब करना संभव नहीं हो पा रहा था.फिर मन बना कि सजा जाए तो सरसों के फूल को विभिन आभूषण का रूप देकर श्रृंगार कर लिया. जिससे बचपन की यादें ताजा हो गई हुई.साथ ही साथ खुशी की अनुभूति भी प्राप्त हुई.

Tags: Bihar viral news, Siwan news

Source link

Leave a Comment

0
Default choosing

Did you like our plugin?