IPL Auction 2023 Players List Live Updates: क्रिकेटप्रेमियों के इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली है, कुछ ही देर बाद आईपीएल 2023 के लिए नीलामी शुरू हो चुकी है. मिनी ऑक्शन के लिए कुल 405 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिन पर सभी टीमें दांव लगाती नजर आएंगी. जिन 405 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, उनमें 273 भारतीय जबकि 132 विदेशी खिलाड़ी हैं. लिस्ट में 119 कैप्ड जबकि अनकैप्ड खिलाड़ियों की संख्या 282 है. देखिए नीलामी से जुड़ी टेस्ट अपडेट…
- 2 करोड़ के बेस प्राइज वाले केन विलियम्सन को गुजरात टाइटंस ने खरीदा है.
- हैरी ब्रूक को खरीदरने की सभी टीमों में होड़ नजर आई, जिनको 13.25 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा , उनका बेस प्राइज 1.5 करोड़ था.
खिलाड़ियों के कितने स्लॉट खाली
मिनी ऑक्शन के जरिए सभी 10 टीमों में बड़े खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने की होड़ रहेगी. लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि खिलाड़ियों की संख्या भले 405 हो लेकिन इनमें से केवल 87 खिलाड़ी ही खरीदे जा सकेंगे क्योंकि खाली स्लॉट की कुल संख्या 87 है, जिनमें से 30 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए रिजर्व होंगे. बता दें कि एक टीम में अधिकतम खिलाड़ियों की संख्या 25 हो सकती है, जिनमें अधिकतम 8 विदेशी खिलाड़ी शामिल किए जा सकते हैं.
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
नीलामी में कई बड़े खिलाड़ी भी शामिल हो रहे हैं, जिनको सभी फ्रेंचाइजी अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश करेंगी. मिनी ऑक्शन में मयंक अग्रवाल, रहाणे, इशांत शर्मा जबकि विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन, बेन स्टोक्स, सैम करन, कैमरून ग्रीन जैसे बड़े खिलाड़ी भी शामिल हैं. इसके अलावा नीलामी में अफगानिस्तान के 15 साल के युवा स्पिनर अल्लाह मोहम्मद पर भी निगाहें रहेंगी.
Water in Winter: सर्दियों में कम पानी पीना मतलब बीमारियों को न्योता
बेस प्राइज और किस टीम के पास कितना पैसा
मिनी ऑक्शन में अधिकतम बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये होगा, जिसमें 19 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं जबकि डेढ़ करोड़ के बेस प्राइज वाले खिलाड़ियों की संख्या 11 है. इसके अलावा 20 खिलाड़ी एक करोड़ के बेस प्राइज की लिस्ट में शामिल हैं.
राशन कार्ड को आधार कार्ड से इन 5 सरल स्टेप्स से लिंक कराएं मिलेंगे जबरदस्त फायदे
सनराइजर्स हैदराबाद रकम बाकी : 42.25 करोड़, स्लॉट खाली – 13 (4 विदेशी)
पंजाब किंग्स – रकम बाकी : 32.2 करोड़, स्लॉट खाली – 9 (3 विदेशी)
लखनऊ सुपर जाइंट्स- रकम बाकी : 23.35, स्लॉट खाली – 10 (4 विदेशी)
मुंबई इंडियंस – रकम बाकी 20.55 करोड़, स्लॉट खाली- 9 (3 विदेशी)
चेन्नई सुपर किंग्स रकम बाकी : 20.45 करोड़, स्लॉट खाली- 7 (2 विदेशी)
दिल्ली कैपिटल्स रकम बाकी : 19.45 करोड़, स्लॉट खाली – 5 (2 विदेशी)
गुजरात टाइटंस रकम बाकी : 19.25 करोड़, खाली स्लॉट- 7 (विदेशी 3)
राजस्थान रॉयल्स रकम बाकी : 13.2 करोड़, स्लॉट खाली – 9 (4 विदेशी)
रायल चैलेंजर्स बेंगलोर रकम बाकी: 8.7 करोड़, स्लॉट खाली – 7 (2 विदेशी)
कोलकाता नाइट राइडर्स रकम बाकी : 7.05 करोड़, स्लॉट खाली – 11 (3 विदेशी)