अनूप धीमान धर्मशाला
बॉलीवुड के दिग्गज संगीतकार नीतिन रायकवार ने हिमाचल के पार्श्वगायक अरविंद सिंह राजपूत को बड़ा ब्रेक दिया है।
नितिन ने चार फिल्मों के साथ एक हिंदी म्यूजिक एलबम में अरविंद की आवाज़ को लेने का ऐलान किया है। अरविंद सिंह राजपूत को विशेष संदेश भेज कर उन्होंने यह कहा है कि उनकी आने वाली चार फिल्मों में यह काम करेंगे और एक म्यूजिक एलबम में भी अरविंद की आवाज को लोगों को सुनायेंगे। अरविंद की पहली बॉलीवुड फिल्म प्रेमातुर का संगीत नितिन ने ही दिया है। इस फ़िल्म के तीन गीतों को अरविंद ने अपनी आवाज़ दी थी। यह तीनों गीत लोकप्रिय हुए और अब इसकी लोकप्रियता को देखते हुए नितिन अरविंद को बड़े बैनर में मौका दे रहे है।
बॉक्स
कौन है नितिन रायकवार
बॉलीवुड में नितिन रायकवार को अलग अंदाज के लिए जाना जाता है। गुलाम फ़िल्म का आमिर खान और रानी मुखर्जी पर फिल्माया गीत ” क्या बोलती तू क्या मैं बोलू, आती क्या खंडाला” इनका सबसे चर्चित गीत रहा है। नितिन की हालिया रिलीज फिल्म रफ्तार है। निर्माता निर्देशक राम गोपाल वर्मा की अधिकतर फिल्मों में उन्होंने ही काम किया है। साथ ही प्रेमातुर, खट्टा मीठा,नाच, मालामाल वीकली,कंपनी, तौबा तौबा रोड, डरना जरूरी है, मिस्टर या मिस , पदम श्री लालू प्रसाद यादव आदि उनकी प्रमुख फिल्में है।