अनूप धीमान पंचकुला
राजकीय बहुतकनिकी संस्थान सुंदरनगर के 1991-94 बैच की एलुमनाई मीट पंचकुला के मोरनी में सम्पन्न हुई जिसमें देश भर से आये करीब तीस सहपाठियों ने भाग लिया। इस दौरान सभी ने पिछले तीस वर्षों के अनुभव को साँझा किया वहीं अपनी इस जीवन यात्रा के दौरान के अपने विचार व जीवन मे आये उतार-चढ़ाव के किस्से सांझा किये।वहीं संस्थान में बिताये अपने पुराने समय को उस समय के क़िस्सों के ज़रिए याद किया । इस मीट में जीपीएस एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष ई. एन. के. प्रार्थी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में यह भी निर्णय लिया गया कि अगले वर्ष हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में एलुमिनाई मीट आयोजित की जाएगी व इसमें ज़्यादा से ज़्यादा बैचमेट को शामिल किए जाने की कोशिश की जायेगी । इस एलुमिनाई मीट में राजकीय बहुतकनिकी संस्थान सुंदरनगर के 1991-94 बैच के आर्किटेक्चर, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक, मकेनिकल और ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के बैचमेट उपस्थित रहे।