Published: Dec 18, 2022 01:54:09 pm
सेना (Indian Armed Forces) के तीनों ही हिस्सों में ही मेडिकल एग्जाम (Medical Exam) भर्ती (Recruitment) का एक जरूरी हिस्सा है। हालांकि, तीनों में इसका प्रोसीजर अलग होता है।
Army Agniveer Bharti Rally 2022: अभ्यर्थियों को लाने होंगे ये 22 तरह के दस्तावेज
सेना (Indian Armed Forces) के तीनों ही हिस्सों में ही मेडिकल एग्जाम (Medical Exam) भर्ती (Recruitment) का एक जरूरी हिस्सा है। हालांकि, तीनों में इसका प्रोसीजर अलग होता है। यह भर्ती ही जगह, हॉस्पिटल की उपलब्धता और कितने कैंडिडेट का टेस्ट होगा, इस पर निर्भर करता है। जानिए आर्मी (Army), नेवी (Navy) और एयरफोर्स (Airforce) में मेडिकल टेस्ट (Medical Test) का क्या प्रोसीजर होता है…