अनूप धीमान
ठाकुरद्वारा ,जिला कांगड़ा, कटोच शूटिंग अकादमी,ठाकुरद्वारा के बच्चों ने नार्थ जोन शूटिंग कंपीटिशन में हिस्सा लिया जो कि नई दिल्ली में डॉक्टर करनी सिंह शूटिंग रेंज में 20 नवंबर से 25 नवंबर को हुआ
कटोच शूटिंग अकादमी के डायरेक्टर नरेश कटोच ने बताया की नार्थ जोन कॉम्प्टीशन में 10 स्टेट के शूटर्स ने हिस्सा लिया ,दिल्ली,चंडीगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर,लदाख, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड । कटोच शूटिंग अकैडमी के तीन बच्चों ने नेशनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। जिसमे अपूर्वा, विश्वभानु,और प्रनवी का नाम शामिल है
। इस प्रतियोगिता में अपूर्वा का प्रदर्शन बहुत ही बढ़िया रहा जिसमे उन्होंने 400 में से 394 अंक लेकर सटीक निशाना लगाया। अपूर्वा दस स्टेट में 5th स्थान हासिल किया जबकि पूरे हिमाचल में पहला स्थान हासिल किया।
जल्द ही इन तीन शूटर्स के साथ कटोच शूटिंग अकादमी के 12 बच्चे नेशनल में हिस्सा लेंगे