Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

छात्रों के लिये पथ प्रदर्शक बने अध्यापक : किशोरीलाल ,

अनूप धीमन बैजनाथ, 8 दिसंबर :- मुख्य संसदीय सचिव, कृषि, पशुपालन, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास, किशोरी लाल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गादियाड़ा के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए।
उन्होंने विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया तथा वर्ष भर में प्राप्त उपलब्धियां के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि वार्षिक उत्सव संस्थान में वर्षभर के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त उपलब्धियां के लिये सम्मानित करने का अवसर होता है। इसके आयोजन से छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ उनको प्रतिभा दिखाने का अवसर भी प्राप्त होता है।
सीपीएस ने अध्यापकों से छात्रों के लिये पथ प्रदर्शक की भूमिका निभाने का आह्वान किया और छात्रों की प्रतिभा की पहचान कर इन्हें ओर निखारने की दिशा में सकारात्मक शुरुआत करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बच्चे ही हमारा भविष्य है और इन्हें निखारने तथा सवारने में सबसे बड़ा योगदान अध्यापकों का ही होता है।
उन्होंने इस अवसर पर छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रसंशा की और विद्यालय में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के अपनी ओर से 11 हजार देने की घोषणा की।
किशोरी लाल ने कहा कि प्रदेश में बच्चे बहुत प्रतिभाशाली हैं। प्रदेश सरकार ने गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाने के साथ साथ खेलों, योग तथा अतिरिक्त पाठ्येतर गतिविधियाँ को भी पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया है ताकि छात्रों का सर्वांगीण विकास हो सके।
इससे पहले विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश प्रसाद ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान भावना चौधरी, उपप्रधान अनिल अवस्थी, युथ कांग्रेस अध्यक्ष रविंदर राव, बलवीर सिंह, संजीव, सोनू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, अध्यापक, छात्र, अभिभावक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वहीं शिवरात्रि महोत्सव पर 13 दिसंबर को मंथन होगा मुख्य संसदीय सचिव, किशोरी लाल 8 मार्च से 22 मार्च 2024 तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव-2024 की पहली बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक 13 दिसंबर 2023 को प्रातः 10 बजे एसडीम कार्यालय बैजनाथ के प्रांगण में आयोजित की जाएगी । जबकि 12 दिसंबर को प्रातः साढ़े 10 बजे सीपीएस राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बीड़ के वार्षिक पारितोषिक समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

Leave a Comment

0
Default choosing

Did you like our plugin?