हिमालयन शूटिंग अकादमी राम चौक घुग्गर पालमपुर की ओर से अमर शहीद कैप्टन विक्रम बतरा की याद में प्रथम निशानेबाजी प्रतियोगिता”का आयोजन करवाया किया गया। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य संसदीय सचिव आशीश बुटेल ने प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया। हिमाचल प्रदेश के विभिन्न भागों से आए करीब 100 से ऊपर प्रदेश स्तर तथा राष्ट्रीय स्तर के निशानेबाजों ने हिस्सा लिया। जिसमें आयरा पठानिया ने गोल्ड मेडल जीता।। इस मौके पर कई लोग मौजूद रहे।