Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

भेडू महादेव छींज मेले में कुश्ती प्रतियोगिता में पालमपुर के पहलवान विशाल विजेता जबकि पठानकोट के पहलवान काका उपविजेता रहे।

छिंज मेला भेड़ू महादेव आज विवार को सम्पन्न हुआ। समापन समारोह में सेवानिवृत वीपीओ रामेश शर्मा ने उपस्थिति दर्ज करवाई। जबकि विशेष अतिथि के रूप में सुशील शर्मा, सुरिंदर कुमार रहे। वहीं मन्दिर के महात्मा विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
मुख्यातिथि ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति का प्रतीक हैं । भेडू महादेव छींज मेले में कुश्ती प्रतियोगिता में पालमपुर के पहलवान विशाल विजेता जबकि पठानकोट के पहलवान काका उपविजेता रहे। मुख्यातिथि ने मेले को सफल आयोजन के लिए नगद आर्थिक योगदान अपनी ओर से दिया। मेला का शुभारम्भ शुक्रवार को आरपी शर्मा सेवानिवृत प्राचार्य ने किया था। दूसरे दिन के मुख्यातिथि सुलह ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुलह संजय चौहान रहे। गौरतलब है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वैशाखी के अवसर भेडू महादेव में मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेला कमेटी प्रधान मोनी राम, पंचायत उप प्रधान चन्द्र किशोर, प्रवीण शर्मा, श्याम सिंह, राजमल, हितेश नाग सहित मेला कमेटी सदस्य उपस्थित रहे। यहां कुश्ती प्रतियोगिता में उपविजेता पहलवान को 15 हज़ार जबकि विजेता को 21 हज़ार नगद इनाम दिया गया। मेला कमेटी ने गणमान्य लोगों को सम्मानित किया।
भेडू महादेव छींज मेले में कुश्ती प्रतियोगिता में पालमपुर के पहलवान विशाल विजेता जबकि पठानकोट के पहलवान काका उपविजेता रहे।

Leave a Comment

0
Default choosing

Did you like our plugin?