Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

नैहरियां आईटीआई ने मनाया विश्व स्वास्थ्य दिवस


अनूप धीमान। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैहरियां में आज नागरिक अस्पताल अम्ब के सौजन्य से विश्व स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया । यह खास दिन हर वर्ष 7 अप्रैल को मनाया जाता है । इस दिन साल 1948 में विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना हुई थी । इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य दुनिया भर के लोगों के स्वास्थ्य स्तर को बेहतर करना और समाज को जानलेवा बीमारियों के प्रति जागरूक करना है ।
संस्थान के प्रधानाचार्य प्रवेश शर्मा ने उपस्थित प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए बताया कि आज हम सभी को शारीरिक , मानसिक और सामाजिक रूप से पूर्ण स्वस्थ होना बहुत जरूरी है । उन्होंने बताया कि हर साल विश्व स्वास्थ्य दिवस को एक अनूठी थीम के साथ मनाया जाता है । डब्ल्यूएचओ ने इस साल ‘ हेल्थ फॉर ऑल ‘ थीम के साथ इसे मनाने का फैसला किया है । इस साल का विषय इस सोच को दर्शाता है कि स्वास्थ्य एक बुनियादी मानव अधिकार है और हर किसी को बिना किसी वित्तीय कठिनाइयों के जब और जहां इसकी आवश्यकता हो , उसे स्वास्थ्य सेवाएं मिलनी चाहिएं ।
इस अवसर पर नागरिक अस्पताल अम्ब के स्वास्थ्य शिक्षक राजेश शर्मा ने उपस्थित प्रशिक्षुओं को स्वस्थ रहने के लिए कई महत्वपूर्ण संदेश दिए । उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सभी प्रशिक्षुओं को हर दिन योग और व्यायाम करना चाहिए । साथ ही उन्हें अच्छी आदतें जैसे घर में पकाया हुआ भोजन करना और फास्ट फूड व कोल्ड ड्रिंक से बचना चाहिए । साथ ही उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं जैसे सहारा योजना , हिम केयर कार्ड , आयुष्मान कार्ड और आभा हेल्थ आईडी कार्ड बनाने के बारे में जानकारी दी , ताकि स्वास्थ्य क्षेत्र में ये बच्चे अपने समुदाय में जाकर एक प्रेरक का काम कर सकें और सभी लोग स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने के लिए सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों से जुड़ सकें ।
इस अवसर पर सामाजिक संस्था प्रयास के सौजन्य से साँसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की टीम ने भी संस्थान में डॉ शशांक कौशल के नेतृत्व में 66 प्रशिक्षुओं एवं स्टाफ़ के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें उपयुक्त उपचार के बारे में बताया । इस दौरान विशेष रूप से बच्चों में अनीमिया जाँच (ख़ून की कमी) की जांच की गई एवं पोषण अभियान पर बच्चों को जागरूक किया गया । अनुराग सिंह ठाकुर, केंद्रीय सूचना प्रसारण,खेल एवं युवा मामलों के मंत्री एवं स्थानीय सांसद के मार्गदर्शन में प्रयास संस्था द्वारा साँसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के द्वारा यह सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि समय समय पर स्कूली छात्रों के स्वास्थ्य की जांच की जा सकें एवं छात्रों में पोषण की समस्या को दूर किया जा सकें । इस सुविधा के लिए संस्थान के प्रधानाचार्य प्रवेश शर्मा , अनुदेशकों सुनील दत्त , सुनील कुमार , ममता रानी , जीवना कुमारी व आशा रानी ने स्वास्थ्य विभाग से आए स्वास्थ्य विभाग की स्टाफ नर्स नीलम , लैब टेक्नीशियन वीरेंद्र , फीमेल हेल्थ वर्कर सीमा देवी , आशा वर्कर रजनी और सीमा के साथ -साथ प्रयास संस्था एवं केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया ।

Leave a Comment

0
Default choosing

Did you like our plugin?