Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

नगर निगम पालमपुर शहर की पार्किंगों को लाखों रुपये में किया गया नीलाम : आयुक्त आशीष शर्मा

अनूप धीमान पालमपुर : नगर निगम पालमपुर को शहर की पार्किंगों को लाखों रुपये में नीलम किया गया है। निगम आयुक्त आशीष शर्मा ने बताया कि तीन पार्किंग नीलाम हो चुकीं हैं। जबकि पुराना बस अड्डा में टैक्सी यूनियन के आग्रह पर इस पार्किंग की नीलामी नहीं हो सकी और बातचीत के उपरांत दोबारा पार्किंग नीलामी की तिथि निर्धारित की जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रेस क्लब के सामने निचले माले की पार्किंग लेने में कोई आगे नहीं आया है। इसके लिए किसी ने भी अप्लाई नहीं किया है। अब तक नीलाम हुई तीन पार्किंगों में से पोस्ट ऑफिस के सामने की पार्किंग के लिए 4 लोग सामने आए थे। जिसमें राकेश कुमार ने सबसे अधिक आठ लाख की अधिकतम बोली देकर इस पार्किंग को आगामी वर्ष के लिए लिया है। इसमें सुरेश कुमार ने 6 लाख 20 हज़ार, अजय कुमार ने 6 लाख 3 हज़ार 532 जबकि जय किशन ने 3 लाख 53 हज़ार की बोली लगाई थी। राधा कृष्ण मंदिर के पीछे पार्किंग के लिए तीन बोली दाता सामने आए थे । जिसमें कुलदीप सिंह राणा ने सबसे अधिक बोली दो लाख 51999 की बोलकर पार्किंग को अपने नाम किया है। इसमें संजय वालिया ने दूसरे नंबर पर 1, 81000 तथा संजय वालिया ने 175000 की बोली लगाई । जबकि टेंपो स्टैंड की पार्किंग के लिए सिर्फ एक ही बोली दाता फूल सिंह सामने आया था, जिसने 3,25000 में यह पार्किंग 1 साल के लिए ठेके पर ली है। नगर निगम आयुक्त ने बताया कि अब तक 3 अंकों की नीलामी हुई है जबकि बस अड्डे की पार्किंग को लेकर कुछ विवाद है। इस पर बातचीत करके आगामी तिथि जल्द घोषित की जाएगी। उन्होंने बतायाकि सभी पार्किंग ठेके पर लेने वाले ठेकेदारों को सभी औपचारिकताएं पूरी करने को कहा गया है।

Leave a Comment

0
Default choosing

Did you like our plugin?