Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य स्तरीय होली मेले में पशुपालन विभाग द्वारा कॉफ रैली का सफल आयोजन.


पालमपुर में राज्य स्तरीय होली मेले में ग्राम पंचायत बिंद्रावन में पशुपालन विभाग द्वारा कॉफ रैली का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 2 श्रेणियों में 0 से 6 माह और 6 से 12 माह की बछड़िओं में कुल 75 बछड़िओं के बीच में प्रतिस्पर्धा हुई। 0 से 6 माह के वर्ग में घडोरल से श्री डी सी राणा की 2 माह की साहिवाल बछड़ी प्रथम आई। राहुल शर्मा कंडबाड़ी से, सुरेंद्र कुमार लोहारल से और सलियाणा से राकेश कुमार की बछड़ियां क्रमशः द्वितीय, तृतीय और सांत्वना पुरस्कार जीतने में सफल रहीं। 6 से 12 माह की श्रेणी में श्रीमती पिंकी देवी की 11 माह की होल्सटीन बछड़ी प्रथम , आईमा से अंकुश भारद्वाज की बछड़ी द्वितीय और सुलह से टेक चंद की बछड़ी तृतीय आई।सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह ,नकद पुरस्कार ,50 किलो फीड और अन्य पशु उत्पाद उपहार स्वरूप दिए गए।इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को फीड और अन्य पशु उत्पाद उपहार स्वरूप दिए गए । निर्णायक मंडल में वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारियों में डॉक्टर संजीव कटोच, डॉक्टर संजय अवस्थी और डॉ सुषमा राणा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टी बोर्ड के पूर्व सदस्य श्री राजेंद्र ठाकुर समारोह के मुख्य अतिथि रहे। साथ में श्री मेहताब ठाकुर,महापौर श्रीमती पूनम बाली ,उप महापौर श्री अनीश नाग एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।सहायक निदेशक डॉ संदीप मिश्रा ने मुख्य अतिथि ,आत्मा परियोजना के प्रोजेक्ट डायरेक्टर,डिप्टी प्रोजेक्ट डायरेक्टर , मंच पर उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों एवम विशिष्ट अतिथियों का और सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और विभाग की गतिविधियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी भी उपलब्ध करवाई।इस कॉफ रैली के मुख्य प्रायोजक गोदरेज फीड रहे।साथ में कैपलर ,इंटास,वीरबैक अलेमबिक,मैनकाइंड आदि कंपनियों ने भी इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।डॉ राजेश राणा ,वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी ,पालमपुर ने धन्यवाद प्रस्ताव देते हुए मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथियों, सभी प्रतिभागियों एवम अपने साथी सभी पशु चिकित्सकों,वरिष्ठ और जूनियर पशुपालन इंस्पेक्टर और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का धन्यवाद किया।

Leave a Comment

0
Default choosing

Did you like our plugin?