Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

केंद्र द्वारा जारी किए गए बजट सिर्फ आंकड़ों तक सीमित है:संजय सिंह चौहान

सुलह चुनाव क्षेत्र कांग्रेस अध्यक्ष संजय सिंह चौहान ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा, कि केंद्र द्वारा जारी किए गए बजट सिर्फ आंकड़ों तक सीमित है,
इस बजट से जहां क्षेत्र के मजदूरों को उम्मीद थी बजट में इसकी मजदूर को ठगने का प्रयास किया गया
केंद्र द्वारा जारी किए गए बजट सिर्फ आंकड़ों तक सीमित है, इस बजट से जहां आम असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को उम्मीद थी कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा मजदूर वर्ग के हित में बेहतर बजट पेश होगा लेकिन विश्व की सबसे बड़ी योजना मनरेगा को जिस प्रकार बिशेष बजट न देकर हाशिये पर लाने की कोशिश की, इससे मोदी सरकार की मंशा साफ जाहिर होती है यह इस देश के मजदूर वर्ग के हित में नहीं है, इन आंकड़ों के मायाजाल में देश की जनता को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है, वहीं मझौले व्यापारी, बेरोजगारी, और महंगाई पर भी गोलमोल बजट पेश हुआ, चौहान ने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ अडानी, अम्बानी के लिये बेहतरीन बजट पेश कर सकती है, हिमाचल के बेरोजगार, असंगठित क्षेत्र के मज़दूर, मनरेगा से रोज़ी रोटी चलाने वाली मातायें, बहनों के लिये यह बजट सही नहीं है
संजय सिंह चौहान ने कहा कि यह बजट केवल व्यापारियों के मद्देनजर बजट है तथा इसमें गरीब आदमी को और गरीब बनाने की काया वध है संजय सिंह चौहान ने कहा कि सरकार ने महंगाई को रोकने के लिए बेरोजगारी को घटाने के लिए कोई बजट में प्रावधान नहीं किया गया है ऐसे में यह बजट आम जनता का हितैषी नहीं है

Leave a Comment

0
Default choosing

Did you like our plugin?