Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

हर्षोल्लास से आयोजित होगा गणतंत्र दिवस समारोह

अनूप धीमान पालमपुर, 17 जनवरी :- गणतंत्र दिवस पर उपमंडल स्तरीय समारोह हर वर्ष की भांति शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा मैदान पालमपुर में 26 जनवरी को मनाया जायेगा।
समारोह में मुख्यतिथि कर रूप में एसडीएम पालमपुर डॉ अमित गुलेरिया शिरकत करेंगे। समारोह के सफल आयोजन के लिये एसडीएम की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर निगम की मेयर पूनम बाली, संयुक्त आयुक्त नगर निगम एस एम सैनी , डीएसपी पालमपुर गुरवचन सिंह, तहसीलदार सार्थक शर्मा, व्यापार मंडल से संजीव सोनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और शिक्षण संस्थानों के अध्यापक उपस्थित रहे।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि समारोह आरम्भ होने से पूर्व मुख्यतिथि द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये जायेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि गणतंत्र दिवस का मुख्य आकर्षण मार्चपास्ट रहेगा, जिसमें पुलिस, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड तथा विभिन्न स्कूलों के बच्चें भाग लेंगे। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों और कॉलेज के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे।

Leave a Comment

0
Default choosing

Did you like our plugin?