नवीन पठानिया पालमपुर।
शहीद विक्रम बत्तरा मैदान में फ़ॉर्थ मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेण्ट का आग़ाज़ मंगलवार से होगा। इसकी शुरुआत समाज सेवी राजीव जमवाल करेंगे। पालमपुर क्रिकट कमेटी के अध्यक्ष मंज़ूर अहमद बबलू और साहिल सन्नी ने प्रेस नोट के माध्यम से बताया कि दस टीमें प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। प्रेस एकशप्रेस, एसडीएम इलेवन, ट्रैकिंग टाइगर्ज़, बार राइडर, फ़्लाइइंग बीर, फ़्रेंड्स इलेवन, लंज लेपर्ड, एचपीएसईबी पालमपुर, शाहपुर क्रिकेट असोसीएशन और पालमपुर वॉरीअर टीमें भिड़ेंगी। उन्होंने कहा मैच रोमांचित होंगे दर्शकों को भी मैच देख कर मज़ा आएगा।