Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बड़ी खबर काँगड़ा को झटका मात्र एक मंत्री से करनी पड़ेगी संतुष्टि। कांग्रेस को पड़ सकता है भारी

अनूप धीमान धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश में आज मंत्रिमंडल का विस्तार कर दिया गया , आज सात मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता को शपथ दिलाई गई , लेकिन इस विस्तार ने प्रदेश के सबसे बड़े ज़िला काँगड़ा को बड़ा झटका दिया है। कांग्रेस के चालीस विधायकों में से दस विधायक अकेले ज़िला काँगड़ा से जीत कर गये हैं लेकिन सुखु सरकार में ज़िला काँगड़ा से मात्र एक मंत्री बना कर ज़िला काँगड़ा को झटका दिया है वहीं कांग्रेस के धर्मशाला से तेज तर्रार विधायक सुधीर शर्मा को भी इस कैबिनेट विस्तार में पूरी तरह से नज़रअंदाज़ किया गया है। प्रदेश में बेशक कांग्रेस को सरकार बनाने का रास्ता काँगड़ा से होकर निकला लेकिन इस विस्तार से ज़िला काँगड़ा के लोग कहीं न कहीं ठगे ज़रूर महसूस कर रहे हैं वहीं पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल और बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल को मुख्य संसदीय सचिव बना कर इस क्षेत्र को संतुष्ट करने की कोशिश ज़रूर की गई है

Leave a Comment

0
Default choosing

Did you like our plugin?