राज्य सभा सांसद सुश्री इन्दु बाला गोस्वामी ने प्रधान मन्त्री श्री नरेंद्र मोदी जी को हिमाचल प्रदेश में 382 मेगावाट की सुन्नी बाँध जल विद्युत् परियोजना को में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति में स्वीकृति प्रदान करने के लिए धन्यबाद किया है /
सांसद ने कहा है कि वर्ष-2023 के पहले सप्ताह में ही माननीय प्रधानमंत्री जी ने 2614.51 करोड़ रूपये की लागत से सुन्नी बाँध जल विद्युत् परियोजना की स्वीकृति देकर, हिमाचल को नए साल का उपहार दिया हैI इस उपहार के लिए, माननीय प्रधानमंत्री जी का हिमाचल की जनता की ओर से बहुत धन्यवाद व्यक्त किया I