Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

नगर निगम पालमपुर में कर्मचारी यूनियन को झटका ,चालीस कर्मचारियों ने ज्ञापन के माध्यम से यूनियन चुनाव रद्द करने की की माँग


नगर निगम पालमपुर के कर्मचारी यूनियन के चुनाव को लेकर कर्मचारी मुखर हो गये हैं कर्मचारी यूनियन ने ज्ञापन के माध्यम से चुनाव रद्द करने की माँग की है , चालीस कर्मचारियों ने एक हस्ताक्षरित ज्ञापन मीडिया को भी भेजा है जिसमें कुछ माह पूर्व हुए चुनावों को लेकर असंतोष ज़ाहिर किया गया है इस पत्र में कहा गया है कि इस पत्र के माध्यम से सूचित किया जाता है की नगर निगम कार्यालय में कुछ माह पहले जो यूनियन का चुनाव हुआ है हम सभी कर्मचारी उस यूनियन का विरोध करते है व इस यूनियन के चुनाव का भी विरोध करते हैं क्यूंकि चुनाव के समय भी उचित समय पर हमें चुनाव बारे जानकारी नहीं दी गयी थी व इस यूनियन में चुने गए प्रतिनिधि अपनी सुविधानुसार कार्य करते हैं। आपसे विनर्म निवेदन है की इस चुनाव करके 2 माह के बाद चुनाव की तिथि 15 दिन पहले बताने की कृपा करें। वहीं यूनियन के पदाधिकारियों ने अपने पदों से इस्तीफ़े भी दिये हैं जिसमें अजय कुमार सुपहिया वरिष्ठ उपप्रधान
संजू पठानिया ख़ज़ांची
प्रियंका उपप्रधान
वहीं यूनियन के प्रधान राजकुमार ने माना की सदस्यों विरोध दर्ज करवाया है जिसको लेकर मंगलवार को एक बजे मीटिंग रखी गई उसमें सारी जानकारी ली जाएगी दल

Leave a Comment

0
Default choosing

Did you like our plugin?